राजस्थान कला एवं संस्कृति के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए

 

राजस्थान कला एवं संस्कृति के महत्त्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए उपयोगी प्रश्न


राजस्थान कला एवं संस्कृति के महत्वपूर्ण प्रश्न ( रीट एवं सेकंड ग्रेड प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी MCQ) for Second Grade and REET 2022 Important Questions for Rajasthan Exams 2022

यहां पर आपको राजस्थान कला एवं संस्कृति के महत्वपूर्ण प्रश्न ( रीट एवं सेकंड ग्रेड प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी MCQ)  से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न टेस्ट रूप में उपलब्ध करवाए जा रहे है, यह प्रश्न आपके REET,  CTET, Gram Sewak, patwari, LDC, RPSC, RBSE REET, Second Grade Teacher Exam. जैसी  प्रतियोगिता परीक्षा में उपयोगी साबित होंगे

यहाँ पर उपलब्ध कराए गए प्रश्न भारत के इतिहास के राजस्थान कला एवं संस्कृति से संबंधित टॉपिक से लिए गए हैं जो  आपसे आशा करते हैं कि आप इन प्रश्नों का अच्छी तरीके से अभ्यास कर पाएंगे और अपनी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी अच्छी तरीके से जारी रख सकेंगे । 

1/22 बाबर ने किस दुर्ग को बादशाह ऐ तोहफा की संज्ञा दी?गागरोनबयानाचित्तौड़गढ़भटनेर2/22 गागरोन दुर्ग में स्थित बुलन्द दरवाजे का निर्माता था ?राणा कुम्माराणा कर्णसिंहशाहजहांओरंगजेब3/22 कुमट दुर्ग किस दुर्ग को कहा जाता है ?चित्तौड़गढ़सिवाणाजैसलमेररणथम्भौर


4/22 तोपखाना मस्जिद किस दुर्ग मे स्थित है ?जालौरजोधपुरगागरोनभटनेर5/22 उपरोक्त मे से कौन सा दुर्ग अरावली पर्वतमाला पर नही है ?बूंदीअजमेरगागरोनजोधपुर6/22 राजस्थान का एकमात्र दुर्ग है जो मुस्लिम दुर्ग निर्माण पद्धति से बना हुआ हैकुंभलगढ़रणथम्भौरसिवानामैग्जीन दुर्ग


7/22 सफेद महल कहां स्थित है ?जयपुरबीकानेरजोधपुरधौलपुर8/22 सिसोदिया रानी का महल कहां स्थित है ?धौलपुरबीकानेरजोधपुरजयपुर9/22 रूठी रानी का महल कहां स्थित है ?आनासागर झील की पाल परअजमेर दुर्ग मेंपिछोला झील की पाल परउपरोक्त सभी


10/22 शीश महल आमेर को दर्पण धाम की संज्ञा दी?कर्नल जेम्स टॉडमहाकवि बिहारीगोरीशंकर ओझाबीयर11/22 अजमेर में स्थित जुमा मस्जिद का निर्माता कौन था ?अकबरजहांगीरशाहजहांओरंगजेब12/22 मंदिर स्थापत्य की मिश्रित शैली कहलाती है ?नागर शैली   द्रविड़ शैली   मथुरा शैली   बेसर शैलीद्रविड़ शैलीमथुरा शैलीबेसर शैली


13/22 राजस्थान में चूंधी तीर्थ मंदिर स्थित है -जैसलमेरकोटाबूंदीटोंक14/22 गुर्जर प्रतिहार शैली के मंदिर नही है ?औसिया जोधपुरहर्षद माता मंदिर दौसाराजौरगढ़ अलवरमैनालेश्वर महादेव मंदिर मैनाल15/22 विश्व का एकमात्र कल्की मंदिर कहां स्थित है ?दौसाजयपुरभरतपुरजैसलमेर


16/22 कौनसा मुगल बादशाह दशहरा का त्यौहार मनाता था ?अकबरजहांगीरशाहजहांओरंगजेब17/22 खूनी डोलची होली कहां की प्रसिद्ध है ?दौसाटोंकधौलपुरझालावाड़18/22 करवा चौथ मनाया जाता हैचैत्र कृष्ण एकम्कार्तिक पूर्णिमाचैत्र कृष्ण द्वितीयकार्तिक कृष्ण चतुर्थी


19/22 रक्षा बंधन पर किसकी पुजा की जाती है ?दशरथ जी कीभगवान राम कीकार्तिक भगवान कीश्रवण कुमार की20/22 पालीनोच नृत्य कहां होता है ?सिरोहीबांसवाड़ाप्रतापगढ़डुंगरपुर21/22 कालबेलिया जनजाति का नृत्य नही है ?शंकरियापणिहारीबागड़ियारतवई


22/22 ‘थाली नृत्य’ किस लोकदेवता को समर्पित है ?हरबू जीमेहाजीपाबूजीदेवनारायणजी Result:

राजस्थान कला एवं संस्कृति के प्रश्नों के माध्यम से भारत के इतिहास   के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.


टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े


Raj GK Test 20 क्लिक करे फ्री टेस्ट के लिए


Raj GK Test 18 क्लिक करे फ्री टेस्ट के लिए


Leave a Comment