मनोविज्ञान टेस्ट-53 महत्वपूर्ण प्रश्न रीट और द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2022 के लिए


Psychology Test-53 रीट एवं सेकंड ग्रेड के लिए उपयोगी प्रश्न

Psychology Test-53 मनोविज्ञान टेस्ट, मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए, PSYCHOLOGY IMPORTNAT QUESTIONS, REET 2022 PSYCHOLOGY QUIZ, REET 2022 MANOVIGYAN KE PRASHN, REET FREE PSYCHOLOGY TEST SERIES,   



दिशा निर्देश-Psychology Test-53 टेस्ट स्टार्ट करने के लिए नीचे दिए प्रश्नों के विकल्प को चुनिए 2.प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का है तथा 1 अंक की नकारात्मक अंकन है3. सभी प्रश्नों के उत्तर आपको उसी समय प्राप्त हो जाएंगे यदि किसी इस प्रश्न की व्याख्या दी गई है तो आप नीचे व्याख्या भी देख सकते हैं4. यदि आपको उपरोक्त दिए गए टेस्ट में किसी भी रकार की त्रुटि या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स में आप इसके बारे में अवगत करा सकते हैं
5. सभी प्रश्न करने अनिवार्य है सभी प्रश्न कीजिये तभी आपको आपका रिजल्ट प्राप्त होगा
1/21 जब बच्चे प्राप्त की गई सूचनाओं की व्याख्या करने के लिए अपने अनुभव के आधार पर सोचते है, तो उसे ………… कहा जाता है?प्रतिक्रियावादी सोचसृजनात्मक सोचअमूर्त सोचमूर्त सोचExplanation: यहां अनुभव की बात की जा रही है अर्थात प्रत्यक्ष अनुभव की बात हो रही है इसलिए मूर्त सोच इसका सही उत्तर होगा2/21 कौन सी अंतर्दृष्टि की विशेषता नहीं है?आकस्मिकतानवीन परिस्थिति में अनुक्रियाअनुक्रिया का सहजता से होनाभविष्योंन्मुखी सोचExplanation: भविष्योंन्मुखी सोच का संबंध समस्या के तात्कालिक समाधान से होता है


3/21 मूल्यांकन के कितने भेद होते हैं?23456Explanation: मूल्यांकन के मुख्य दो प्रकार होते हैं परिणाम तथा गुणात्मक4/21 ऐसा उद्दीपक जो क्रिया के दौरान प्राणी को अभीप्रेरित करने के लिए दिया जाता है क्या कहलाता है?प्रणोदप्रेरकउद्दीपकपुनर्बलन


5/21 उद्दीपक-उद्दीपक सिद्धांत में शामिल नहीं है?टोलमैनकोहलरकोफ्कास्किनरExplanation: स्किनर उद्दीपक अनुक्रिया सिद्धांत में शामिल है6/21 अधिगम का प्रतिफल नहीं है?कौशलसमायोजनव्यवहार में सुधार नहीं होनाआदत, ज्ञान, अभिवृत्ति अर्जन7/21 शिक्षक के लिए पाठ योजना बनाना आवश्यक है क्योंकि-अनुदेशन उद्देश्यों की प्राप्ति के लिएछात्रों में रुचि बनाए रखने के लिएछात्रों को व्यस्त रखने के लिएस्वयं की योग्यता बताने के लिए


8/21 सतत एवं व्यापक मूल्यांकन में, व्यापक मूल्यांकन शब्दावली का तात्पर्य क्या है?सभी विषयों का मूल्यांकनसह शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकनशैक्षिक एवं सह शैक्षिक का मूल्यांकनशैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन9/21 कौन सा कथन शिक्षण के बारे में सही नहीं है-शिक्षण में सुधार किया जा सकता हैशिक्षण औपचारिक तथा अनौपचारिक हैशिक्षण कला एवं विज्ञान हैशिक्षण अनुदेशन है10/21 “भ्रमण के समय पढ़ाना शिक्षण की सर्वोत्तम विधि है” किसने कहा है?अरस्तुप्लेटोटैगोरअरविंदो11/21 निम्नलिखित में से कौन सा लक्षण किसी मापन उपकरण के लिए सर्वाधिक वांछनीय है?विश्वसनीयतावैधतावस्तुनिष्ठतामानक


12/21 आकलन शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का अभिन्न अंग है क्योंकि-आकलन से अध्यापक बच्चों के अधिगम को समझता है और उससे अपने शिक्षण की प्रतिपुष्टि भी करता हैआकलन ही एकमात्र तरीका हैआज के समय में केवल अंक ही शिक्षा में महत्वपूर्ण हैबच्चों को अंक के लिए चाहिए ताकि वह समझ सके कि अपने सहपाठियों की तुलना में कहां पर है13/21 सीखने के प्रतिफल की आवश्यकता नहीं है-RTE -2009 कि अगर प्रत्येक विद्यार्थी की गुणवत्ता शिक्षा सुनिश्चित करने हेतुराष्ट्रीय स्तर की शैक्षिक आकांक्षाओं की क्रियान्विति हेतुशैक्षिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों की जांच हेतुसीखने के दस्तावेजों के संधारण हेतु14/21 “जो शिक्षक अपने छात्रों की रुचि के अनुसार शिक्षा देते हैं, उनके सामने अनुशासन की कठिनाइयां बहुत कम आती है” किसने कहा है-मेलवीकुप्पूस्वामीस्किनरजेम्स ड्रेवर

15/21 कौन सा शिक्षण सूत्र नहीं है-पूर्ण से अंशसामान्य से विशिष्टअनिश्चित से निश्चितआगमन से निगमनExplanation: विशिष्ट से सामान्य शिक्षण सूत्र होता है16/21 शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में एक अध्यापक के लिए न्यूनतम कार्य घंटे प्रति सप्ताह निर्धारित किए गए हैं?40 घंटे45 घंटे50 घंटे55 घंटे17/21 मापन की यथार्थता के आधार पर मापन के चार स्तर किसने बताए हैं?गार्डनस्टीवेंसहॉवर्डकिन्सExplanation: मापन के चार स्तर हैं नामित, क्रमिक, अंतराल, अनुपात

18/21 अधिगम प्रतिफल है-रेखीय प्रक्रियावर्तुलाकार प्रक्रियाक्षणिक प्रक्रियालघु प्रक्रिया19/21 एक विज्ञान का शिक्षक छात्रों को ठोस द्रव और गैस के उदाहरण देने के लिए कहता है यह उदाहरण संबंधित है?ज्ञान उद्देश्यसमझ उद्देश्यप्रयोग उद्देश्यकौशल उद्देश्य

20/21 एक परीक्षण तैयार करने के बाद एक शिक्षक प्राप्त अंकों के निरंतरता को जांचने के लिए एक ही आयु वर्ग के बच्चों पर प्रशासित करता है, वह निम्न को जांचना चाह रहा है?वैधताविश्वसनीयतावस्तुनिष्ठताउपयोगिता21/21 सीखने के प्रतिफल कब से लागू हुए?2016-172017-182018-192019-20 Result:

Psychology Test-53 के माध्यम से मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.




Psychology Tests




Telegram group join karne ke liye click kare


मनोविज्ञान टेस्ट 38


मनोविज्ञान टेस्ट 37


मनोविज्ञान टेस्ट 36


मनोविज्ञान टेस्ट 35


मनोविज्ञान टेस्ट 34


मनोविज्ञान टेस्ट 33


मनोविज्ञान टेस्ट 41


मनोविज्ञान टेस्ट 40


मनोविज्ञान टेस्ट 39


मनोविज्ञान टेस्ट 42


मनोविज्ञान टेस्ट 43


मनोविज्ञान टेस्ट 44

नोट- यह DHEER SINGH SIR / VANDANA JADON MAM की अधिकारिक WEBSITE नहीं है, यह पर जो टेस्ट उपलब्ध करवाये जाते है वह मैडम के नोट्स और विडियो से बनाये गए है

मैडम का कोर्स लेने के लिए  क्लिक करे-

क्लिक करे 

DHEER SIGH SIR  KA COURSE LENE KE LIYE AVNI EDUCATION APP DOWNLOAD KARE

THANKYOU


RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE

Leave a Comment