PSYCHOLOGY TEST-21 शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए उपयोगी प्रश्न

 

PSYCHOLOGY TEST-21 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए

PSYCHOLOGY TEST-21 | मनोविज्ञान टेस्ट-21 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए 

PSYCHOLOGY TEST-21  (PSYCHOLOGY)  मनोविज्ञान शिक्षक भर्ती प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से मनोविज्ञान  का बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 15 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “ PSYCHOLOGY TEST-20 ” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, UPTET, HPTET आदि। इस खंड में हम हिंदी में PSYCHOLOGY के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें। PSYCHOLOGY TEST-21



1/15 अनुवांशिक सूचना प्रदान करता है?डी एन एआर एन एजीनगुणसूत्र


2/15 युग्मज  का बनना, कोशिका विभाजन का शुरू होना और युग्मज का गर्भाशय की दीवार से जुड़ना प्रसव पूर्व विकास की किस अवधि में होता है?अंकुरण कालभ्रूण कालक्रांतिक काल मेंफीटल काल3/15 विकास की एक प्रसव पूर्व अवधि जो गर्भधारण के 2 माह से आरंभ होती है और 7 माह तक जारी रहतीअंकुरण कालफीटल कालभ्रूण कालक्रांतिक काल में


4/15 डाउन संलक्षण जैसी विकृति को प्रसव पूर्व जिस विधि द्वारा पहचान की जा सकती है उसे कहा जाता है?मेओसिसस्किव्डकेरियोटाइपिंगएमिनियोसेनटेसिस


5/15 टर्नर संलक्षण पाया जाता है ?केवल महिलाओं मेंकेवल पुरुषों मेंमहिलाओं तथा पुरुषों दोनों मेंइनमें से कोई नहीं


6/15 क्लाइनफेल्टर संरक्षण पाया जाता है?केवल महिलाओं मेंकेवल पुरुषों मेंमहिलाओं तथा पुरुषों दोनों मेंइनमें से कोई नहीं7/15 गर्भाधान से लेकर जन्म के समय की अवधि को क्या कहा जाता है?अंकुरण कालभ्रूण कालफीटलप्रसव काल


8/15 नवजात शिशु द्वारा उद्दीपको के प्रति होने वाली स्वचालित अनुक्रिया को क्या कहते हैं?प्रतिवर्तप्रतिक्रियाअनुक्रियासंवेग9/15 नवजात शिशु में जन्मजात प्रतिवर्त है?खासनाउबासी लेनापलके झपकानाउपरोक्त सभी


10/15 निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?मानव जाति का प्रारंभिक विकास उत्तरार्ध के विकास को प्रभावित करता हैविकास की दर विभिन्न अवस्थाओं में भिन्न होती हैविकास व्यक्तिकता से सामाजिकता की ओर अग्रसर होता हैविकास परावलंबी से स्वावलंबन की ओर अग्रसर होता है


11/15 नवजात शिशु कहते हैं-जन्म से 1 साल की अवधि वाले शिशु कोजन्म से 1 माह की अवधि वाले शिशु कोजन्म से 6 माह की अवधि वाले शिशु कोजन्म से 9 माह की अवधि वाले शिशु को12/15 निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?शैशवावस्था की अपेक्षा बाल्यावस्था में बच्चों की वृद्धि कुछ धीमी गति से होती हैप्यूबर्टी बाल्यावस्था के अंत और किशोरावस्था के प्रारंभ को बताती हैकिशोरावस्था, दैहिक और मानसिक दोनों दृष्टियां से तीव्र परिवर्तन की अवधि हैआरंभिक बाल्यावस्था के वर्षों में प्रतीकात्मक चिंतन की क्षमता विद्यमान रहती है


13/15 DNA का पूरा नाम होता है?डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक अम्लपीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक अम्लऑक्सीराइबो न्यूक्लिक अम्लडीऑक्सीराइबो अम्ल14/15 हेलिक्स मॉडल किसने व कब दिया?वाटसन तथा क्रिक 1953वाटसन 1953वाटसन तथा फ्रायड 1963वाटसन तथा क्रिक 1953


15/15 प्रयोगशाला में डीएनए का संश्लेषण किसने किया?हरगोविंद खुरानावाटसन तथा क्रिकवाटसनफ्रायड Result:

PSYCHOLOGY TEST-21  के माध्यम से मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.




यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद


Telegram group join karne ke liye click kare


महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे


राजस्थान में पशु संपदा

Leave a Comment