PSYCHOLOGY TEST-20 शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए उपयोगी प्रश्न

 

PSYCHOLOGY TEST-20 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए

PSYCHOLOGY TEST-20 | मनोविज्ञान टेस्ट-20 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए 

PSYCHOLOGY TEST-20  (PSYCHOLOGY)  मनोविज्ञान शिक्षक भर्ती प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से मनोविज्ञान  का बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “ PSYCHOLOGY TEST-20 ” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, UPTET, HPTET आदि। इस खंड में हम हिंदी में PSYCHOLOGY के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें। PSYCHOLOGY TEST-20



1/25 नकारात्मक पुनर्बलन से किसी अनुक्रिया की सम्भावना कम हो जाती है?सही हैआंशिक सत्यकोई नहींगलत है


2/25 पावलव के प्रयोग में घंटी व भोजन में समय का अन्तराल था? 1. 25 मिनट   2. 7-8 मिनट  3. 4/5 सेकंड  4. 400/500 मिली सेकंड1,23,42,3,413/25 पावलव के बारे में सही नहीं है?पावलव उद्दीपन अनुक्रिया पुनर्बलन सिद्धांत वादी हैपुनरावृति व सीखने के अस्थायित्व पर बल देता हैसाधनात्मक अनुसंधान पर बल दिया हैसाहचर्य का क्रांतिक प्रयोगात्मक संभाव्यता प्रबल


4/25 संज्ञानात्मक सीखना के प्रारूप कौन सा नहीं है?अव्यक्त सीखना- टॉल मैन, होंज्निक, डोडवेळ, सीवार्डसूझ द्वारा सीखना- कोहलरप्रेक्षणात्मक सीखना- बंडूराक्लासिक अनुबंधन- पावलव5/25 अधिगम की प्रमुख विधि है-विराम/ विरामपूर्व /आंशिकसाभीप्राय/ प्रासंगिकसभी


6/25 उदीपक-उदीपक सिद्धांत में आते हैं?टोलमेनकोफकाकोहलरउपरोक्त सभी


7/25 अनुबंधन स्थापित होने के बाद बार-बार मात्र अनुबंधित उदीपक की उपस्थिति की जाए तो अंततोगत्वा अनुबंधित अनुक्रिया बंद हो जाना कहलाता है?बाहरी अवरोधविलंब अवरोधअनुबंधित अवरोधविलोपन8/25 वाटसन के अनुसार 600 सतावे सीखने की सीमा और तीव्रता विकास की ओर किसी व्यवस्था की तुलना में अधिक होती है इस कथन को ध्यान में रखकर शैशवावस्था में शिक्षा आयोजन हेतु निम्न में से कौन सी क्रिया निषेध होनी चाहिए?आत्मनिर्भरता का विकासजिज्ञासा संतुष्टिमूल प्रवृत्ति दमनक्रिया द्वारा सीखना


9/25 अधिगम के निम्न सिद्धांतों में से किसमें प्रतिक्रिया होने में पुनर्बलन देने का सुझाव दिया गया है?क्रिया प्रसूत सिद्धांतसूझ का सिद्धांतचालक न्यूनता सिद्धांतसंबंध प्रतिक्रिया सिद्धांत


10/25 अधिगम सर्वोत्तम होगा जब-वृद्धि होगीअभिवृद्धि होगीअनुशासन होगाअभिप्रेरणा होगी11/25 साइकिल चलाने वाला स्कूटर चलाना शीघ्र ही सीख लेता है यह है-शून्य स्थानांतरणधनात्मक स्थानांतरणलंबवत स्थानांतरणऋणात्मक स्थानांतरण


12/25 पावलव के अनुबंधन प्रयोग में केवल ध्वनि के उपस्थित करने पर होने वाले अनुक्रिया को क्या कहते हैं?अनानुबंधित प्रक्रियाअनुबंधित अनुक्रियाअव्यक्त अनुक्रियाअदृश्य अनुक्रिया


13/25 कबीर के दोहे याद कर लेने पर एक बालक को रहीम के दोहे याद करने की शक्ति में सुधार नहीं होने का निम्न में से प्रमुख कारण कौन सा है?शून्य स्थानांतरणऋणात्मक स्थानांतरणलंबवत स्थानांतरणधनात्मक स्थानांतरण14/25 गेस्टाल्ट वाद के प्रतिपादक हैं?स्किनरपावलवसिगमंड फ्रायडवर्दीमर


15/25 पावलव के शास्त्रीय अनुबंधन में-पहले भोजन उसके बाद ध्वनि उत्पन्न की गईपहले ध्वनि तत्पश्चात भोजन प्रस्तुत किया गयाभोजन तथा ध्वनि साथ-साथ प्रस्तुत किए गएभोजन प्रस्तुत किया गया16/25 उद्दीपन अनुक्रिया के मध्य साहचर्य स्थापित करने वाले प्रकरण को कहते हैं?प्रेरणासंवेगअधिगमसंप्रत्य


17/25 गेस्टाल्ट का अर्थ है?पूर्णाकारसंज्ञानदृष्टिअनुबंधन18/25 यदि गणित का अधिगम भौतिकी के अधिगम में सहायक हो तो यह है?सकारात्मक स्थानांतरणलंबवत स्थानांतरणशून्य स्थानांतरणधनात्मक स्थानांतरण


19/25 पावलव के अनुबंधन के प्रयोग में भोजन के पूर्व उपस्थित ध्वनि को क्या कहते हैं?अनुबंधित उद्दीपकअनुबंधित उद्दीपनविलंबित उद्दीपकधवान्यात्मक  उदीपक


20/25 हल का सिद्धांत किस प्रक्रिया से संबंधित है?सीखने की व्याख्या सेसीखने की व्याख्या के सबलीकरण सेध्येय  क्रमारोहक सेसीखने की पुन: व्याख्या से


21/25 आप अपने जूते एक रेक में रखते हैं उस रेक को उसी स्थान से हटा दिया जाता है, फिर भी आप उसी स्थान पर जाते हैं जहां पर पहले जूतों की रेक थी, ऐसा होने का कारण है?अनुबंधनभूलअंतर्दृष्टिपुनर्बलन22/25 अभिक्रमित अधिगम सामग्री में व्यक्ति विभिनता को ध्यान में रखा जाता है इसकी पुष्टि इस बात से होती है कि-विद्यार्थी अपनी गति से सीख सकते हैंसामग्री बहुत रोचक होती हैसामग्री को आसान ढंग से प्रस्तुत किया जाता हैसामग्री बहुत आकर्षित होती है23/25 क्रिया प्रसूत अनुबंधन के सिद्धांत का शिक्षकों के लिए निम्नलिखित में से कौन सा निहितार्थ है?विद्यार्थियों को पर्याप्त अभ्यास करवाना चाहिएउचित व्यवहार का पुनर्बलन दिया जाना चाहिएप्रवृत्ति को रोचक बनाया जाएविद्यार्थी को बार-बार प्रयत्न करने दे


24/25 जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देखकर सीखता है ना  की प्रत्यक्ष अनुभव के द्वारा इसे कहा जाता है?सामाजिक अधिगमआकस्मिक अधिगमअनुकूलन अधिगमप्रायोगिक अधिगम


25/25 निम्नलिखित में से अधिगम को भी प्रेरित करने का कौन सा तरीका कम से कम काम में लेना चाहिए?पुरस्कारमिलजुल कर काम करने की प्रवृत्तिप्रवृत्ति को रोचक बनानाबच्चों के अनुभव से जोड़ना Result:

PSYCHOLOGY TEST-20  के माध्यम से मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.




यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद


Telegram group join karne ke liye click kare


महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे


राजस्थान में पशु संपदा

Leave a Comment