PSYCHOLOGY TEST-19 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए
PSYCHOLOGY TEST-19 | मनोविज्ञान टेस्ट-19 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए
PSYCHOLOGY TEST 18 (PSYCHOLOGY) मनोविज्ञान शिक्षक भर्ती प्रतियोगीता परीक्षा की दृष्टि से मनोविज्ञान का बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “REET 2022 PSYCHOLOGY TEST-18 ” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, UPTET, HPTET आदि। इस खंड में हम हिंदी में PSYCHOLOGY के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें।
PSYCHOLOGY TEST-19 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए
1/20 कौन सा सिद्धांत यह व्यक्त करता है कि मानव मस्तिष्क 1 बर्फ की बड़ी चट्टान है जो कि अधिकांशत: छिपी रहती है एवं उसमें चेतना के तीन स्तर है?गुण सिद्धांतप्रकार सिद्धांतमनोविश्लेषणात्मक सिद्धांतव्यवहारवादी सिद्धांत
2/20 4 वर्ष की वेणिका अपनी खिड़की से बाहर तूफान को देखती है, , बिजली चमकती है, कड़कने की आवाज आती है, वेणिका शोर सुन करो चलती है बार-बार यह घटना होती है फिर कुछ देर पश्चात बिजली कड़कती है, बिजली की गर्जना सुनकर वेणिका चलती है, उसका यह चलना सीखने के किस सिद्धांत का उदाहरण है?शास्त्रीय अनुबंधनक्रिया प्रसूतप्रयास एवं भूलइनमें से कोई नहीं3/20 अधिगम तथा परिपक्वता के संबंध में कौन सा कथन सही है?यदि मानव विकास केवल परिपक्वता से होता तो मनुष्य केवल निम्नतम तक ही सीमित रह जातावंश क्रम संभाव्य क्षमता की सीमा के कारण बालक एक निश्चित सीमा के आगे तक विकसित हो सकते हैंबालक विकास की दृष्टि से जब तक सीखने के लिए तैयार नहीं होते तब तक वे अधिक प्रयास द्वारा सीख सकते हैंबालकों की अंतर्निहित शक्तियों को बिना समय विचारे विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए4/20 अधिगम निर्योग्यता वाले बालकों में प्रकरण संबंधी निम्न में से किस प्रकार की कमी पाई जाती है?संख्याओं संबंधी सूचनाओं को याद करने में समय व दिशा की कम सूझअधिक सक्रिय व्यवहारमांसपेशियों पर कम नियंत्रणकम मानसिक सक्रियता5/20 निम्न में से कौन सा उदाहरण अधिगम को प्रदर्शित करता है?हाथ जोड़कर अध्यापक का अभिवादनस्वादिष्ट भोजन चखकर मुंह में लार आ जानाचलना भागना एवं फेंकना 5 वर्ष की अवस्था मेंउपरोक्त सभी
6/20 राजू खरगोश से डरता था, शुरू मेरे खरगोश को राजू से काफी दूर रखा गया । आने वाले दिनों में हर रोज खरगोश और राज्यों के बीच की दूरी कम कर दी गई, राजू ने खरगोश को गोद में उठा लिया और खेलने लगा यह प्रयोग उदाहरण है-शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत काप्रयत्न तथा त्रुटि सिद्धांत काक्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत काउपरोक्त सभी7/20 राजेश बीमारी के कारण 1 महीने तक विद्यालय नहीं गया, जब विद्यालय गया तो उसे भाग के लंबे सवाल करने नहीं आए, कई बार निराशाजनक अनुभव से वह असफल हो गया । लंबे भाग के सवालों को देखते हुए चिंतित हो जाता है । शास्त्रीय अनुबंधनसिद्धांत के मुताबिक संवेगात्मक स्वाभाविक उत्तेजक है?असफलता को लेकर चिंताअसफलता भग्नासालंबे भाग के सवाललंबे भाग के सवालों को लेकर चिंता
8/20 अधिगम में प्रक्रम अभिप्रेरणा है?सीखने वाले स्मृति को तेज बनाता हैपुराने अधिगम से नए अधिगम को विभेदित करता हैएक दिशीय रूप में सोचने में सीखने वालों को प्रस्तुत करता हैनए सीखने वालों में अधिगम के लिए शक्ति सर्जन करता है9/20 बार-बार दौरान इस अधिगम को बढ़ावा मिलता है किस नियम से इसकी पुष्टि होती है?अभ्यास का नियमअभ्यास का नियमदोहराने का नियमदोहराने का नियम10/20 सक्रिय नौकरियां अनुबंधन सिद्धांत के अंतर्गत अधिगम संबंधित है-उद्दीपक उद्दीपकअनुक्रिया उद्दीपकउद्दीपन अनुक्रियाअनुक्रिया अनुक्रिया11/20 अनुबंधन के गोचर की शुरुआत……… के द्वारा की गई थी?कोहलरलेविनथोर्नडाइकपावलव
12/20 अधिगम अंतनिष्ठ शीर्षक दिया गया है?डेलस कमीशनकोठारी कमीशनडकार कमीशनविश्वविद्यालय शिक्षा कमीशन13/20 शिक्षा शास्त्र की अवधारणा निम्न में से किस कथन से प्रतिबिंबित नहीं रही है?शिक्षण एवं अधिगम का व्यावहारिक ज्ञानशिक्षण एवं अधिगम का कला व विज्ञानअमूर्तिकरण एवं सामान्य करण का विज्ञानशिक्षक शिक्षार्थी तथा तकनीकी संस्थानों का एकीकरण
14/20 कौन सा सीखना स्थाई होता है>रटकारसुनकरसमझ करदेख कर
15/20 शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रारंभ करने से पहले एक कुशल अध्यापक को क्या करना चाहिए?चुटकुले सुनाना चाहिएछात्र को दंडित करना चाहिएअधिगम परिस्थितियां उत्पन्न करनी चाहिएआराम करना चाहिए16/20 कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने यह आदत बना ली कि उसे पुरस्कार प्राप्ति हेतु पढ़ना है यह उदाहरण संबंधित है?क्रिया प्रसूत सिद्धांत सेउत्तेजना अनुक्रिया सिद्धांतप्रतिक्रिया सिद्धांतउत्तेजना अनुक्रिया तथा प्रतिक्रिया सिद्धांत दोनों
17/20 फ्राइड पियाजे एवं अन्य मनोवैज्ञानिकों ने व्यक्तित्व विकास की विभिन्न अवस्थाओं के संदर्भ में व्याख्या की है, परंतु पियाजे ने-कहां की विकास की अवस्थाएं वातावरण से निर्धारित होती हैकहा है कि शैशवावस्था की अनुभव अधिक प्रभावित करते हैं बाकी की अवस्थाओं के सीमित प्रभाव होते हैंविभिन्न अवस्थाओं को समझने के लिए संज्ञानात्मक बदलाव के बारे में बताया हैइनमें से कोई नहीं18/20 जिन इच्छाओं की पूर्ति नहीं होती है उनका भंडार गृह निम्न में से कौन सा है?इदम्अहम्परम अहम्इदं एवं अहम्
19/20 एक क्रिकेट खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी कौशल को विकसित कर लेता है पर यह उसकी बल्लेबाजी कौशल को प्रभावित नहीं कर पाता इसे कहते हैं?विधेयक प्रशिक्षण अंतरणनिषेधात्मक प्रशिक्षण अंतरणशून्य प्रशिक्षण अंतरणउपरोक्त में से कोई नहीं
20/20 अधिगम को प्रभावित करने वाला व्यक्तिगत कारक है?संचार के साधनसमवयस्क समूहअध्यापकपरिपक्वता एवं आयु Result:
PSYCHOLOGY TEST-19 के माध्यम से मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.
यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद
Telegram group join karne ke liye click kare
महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे
राजस्थान में पशु संपदा