REET/CTET PSYCHOLOGY TEST-16 शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए उपयोगी प्रश्न

 

PSYCHOLOGY TEST-16 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए

PSYCHOLOGY TEST-16 | मनोविज्ञान टेस्ट-16 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए 

PSYCHOLOGY TEST 16  (PSYCHOLOGY)  मनोविज्ञान शिक्षक भर्ती प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से मनोविज्ञान  का बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “REET 2022 PSYCHOLOGY TEST-16 ” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, UPTET, HPTET आदि। इस खंड में हम हिंदी में PSYCHOLOGY के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें।



PSYCHOLOGY TEST-16
1/15 मनो चित्रण का संदर्भ है-अर्थ ग्रहण को बढ़ाने की एक तकनीकमन का चित्र खींचनाजोखिम भरे कार्य के लिए एक कर्म योजनामन के प्रकार्य का अन्वेषण

2/15 निम्नलिखित में से कौन सी समस्या समाधान की वैज्ञानिक पद्धति का पहला चरण है?प्राककल्पना का परीक्षण करनासमस्या के प्रति जागरूकताप्रासंगिक जानकारी को एकत्रित करनाप्राककल्पना का निर्माण करना

3/15 बालकों के व्यवहार परिवर्तन के लिए सर्वाधिक प्रभावी पद्धति है-पुरस्कारसमुचित परामर्शआत्मबोध करानाशारीरिक दंड4/15 एक सफल शिक्षक के लिए सीखने के सिद्धांतों की जानकारी महत्वपूर्ण है क्योंकि?यह शिक्षण को सरल एवं रोचक बनाने में उपयोगी हैयह समय की बचत में सहायक हैशिक्षण के दौरान अनुशासन बनाए रखने में सहायक हैयह पाठ्यक्रम को नियोजित ढंग से पूरा करने में सहायता करता है

5/15 विद्यार्थियों में सहयोग की भावना का विकास आप कैसे करेंगे?सामूहिक कार्य देकरसहयोग पर चित्र दिखाकरविषय वस्तु को समझा कर पढ़ानामनोरंजन द्वारा शिक्षण कराना6/15 शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में निम्न में से कौन केंद्र बिंदु होता है?शिक्षकशिक्षणपाठ्य चर्चाछात्र

7/15 शिक्षण में निम्न में से किस के उपयोग से अधिगम के सभी उद्देश्य जैसे ज्ञानात्मक, भावात्मक, एवं क्रियात्मक की प्राप्ति की जा सकती है?रेडियोप्रतिमानभाषा प्रयोगशालारेखाचित्र

8/15 जीन पियाजे के अनुसार औपचारिक संक्रिया की अवस्था है?11 वर्ष से व्यस्कावस्था12  वर्ष से व्यस्कावस्था13  वर्ष से व्यस्कावस्था14  वर्ष से व्यस्कावस्था9/15 किशोर के मानसिक स्वास्थ्य को उन्नत बनाने में निम्न में से किस की भूमिका अहम होती है?शिक्षकपाठ्य चर्चाविद्यालय अनुशासनसभी की

10/15 निम्नलिखित में सपना के वाला के उपचार एवं शिक्षा के लिए कौनसी निरोधात्मक प्रविधि है?बाल अपराध न्यायालयपुनर्वास विधिमाता पिता का स्नेह एवं प्यारमनोगतिक  विधि

11/15 नवीन जानकारी को शामिल करने के लिए वर्तमान स्कीमा में बदलाव की प्रक्रिया क्या कहलाती है?अनुकूलनसमायोजनआत्मसातकरणअहम्केंद्रित12/15 परिवारिक साधन है-अनौपचारिक शिक्षा काऔपचारिक शिक्षा कागैर औपचारिक शिक्षा कादूरस्थ शिक्षा का

13/15 बच्चों के सामाजिक विकास में ………. का महत्व है?खेलबाल साहित्यदिनचर्यासंचार माध्यम

14/15 खेलकूद के जरिए बच्चों में किस प्रकार का विकास संभव है?परस्पर सम्मान की भावनासहयोग एवं सामंजस्यसामाजिक गुणइनमें से सभी15/15 समाजमिति तकनीक का प्रयोग किया जाता है?आर्थिक स्तर की जांच मेंसमाज के सर्वेक्षण मेंसामाजिकरण की जांच मेंउपरोक्त सभी

Result:

PSYCHOLOGY TEST-16 के माध्यम से मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.




यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद


Telegram group join karne ke liye click kare


महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे


राजस्थान में पशु संपदा

Leave a Comment