PSYCHOLOGY TEST-15 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए
PSYCHOLOGY TEST-15 | मनोविज्ञान टेस्ट-15 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए
PSYCHOLOGY TEST 15 (PSYCHOLOGY) मनोविज्ञान शिक्षक भर्ती प्रतियोगीता परीक्षा की दृष्टि से मनोविज्ञान का बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “REET 2022 PSYCHOLOGY TEST-15 ” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, UPTET, HPTET आदि। इस खंड में हम हिंदी में PSYCHOLOGY के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें।
PSYCHOLOGY TEST-15
1/20 “संवेदना ज्ञान की की प्रथम सीढ़ी है” इस कथन को किस विकास के साथ जोड़ा जाता है?मानसिक विकाससंवेगात्मक विकासशारीरिक विकाससामाजिक विकास
2/20 जीवन का प्रथम और सुखद अनुभव किसे माना जाता है?स्मृतिसंवेदनाअभिरुचिअवधान3/20 संघनन का सिद्धांत किसकी व्याख्या करता है?संवेदनाअभिरुचिस्मृतिअवधान
4/20 स्मृति में शामिल है-पहचानपुनः स्मरणधारणाउपरोक्त सभी
5/20 स्मृति सीखी हुई वस्तुओं का सीधा उपयोग है यह कथन है-वुडवर्थजे.एस. रोंसवाटसनजीन पियाजे6/20 अवधान के आंतरिक निर्धारक तत्व है?रुचिअभिवृत्तिलक्ष्यउपरोक्त सभी7/20 तर्क जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति का विकास होता है?6 वर्ष की आयु में15 वर्ष की आयु में8 वर्ष की आयु में11 वर्ष की आयु में
8/20 अवधारणाओं का विकास मुख्य रूप से…………. हिस्सा है?मानसिक विकासशारीरिक विकाससंवेगात्मक विकाससामाजिक विकास
9/20 निम्नलिखित में से कौनसा विकास छोटे बच्चों में मानसिक व संज्ञानात्मक विकास में सर्वाधिक मददगार होता है?मानसिक विकासशारीरिक विकाससंवेगात्मक विकाससामाजिक विकास10/20 सभी बच्चों की स्वतंत्र खेलो, अनौपचारिक औपचारिक खेलो, योग और खेल की गतिविधियों में सहभागिता क्यों आवश्यक है?शारीरिक विकास के लिएमानसिक विकास के लिएसामाजिक विकास के लिएउपरोक्त सभी
11/20 नीरज 5 वर्ष का है जो पत्थर को सजीव मानना शुरू कर देता है जीन पियाजे के अनुसार नीरज का यह व्यवहार है?आत्म केंद्रितअहम केंद्रित भाषाजीववादलाक्षणिक कार्य
12/20 राम अपनी नजर और इच्छा के अनुसार दुनिया को देखता है तथा दूसरे के नजरिए की सराहना करने में सक्षम नहीं है, जीन पियाजे के अनुसार राम की स्थिति को कहा जा सकता है-आत्म केंद्रितजीववादलाक्षणिक कार्यअहम केंद्रित भाषा13/20 स्कीमा का मतलब होता है?लंबे समय की याददाश्त में सूचना के संगठित पैकेट्स का एकत्रित होनाप्रतिवाद क्रियाविधिअधिगम विधिखंडन क्रिया विधि
14/20 वर्तमान में स्कीमा से बाहरी दुनिया को समझने की क्रिया कहलाती है?आत्मसात करणतादात्संमीकरणसंगठनऔचित्य स्थापन15/20 एक बालक यह सोचता है कि दुनिया की सभी चीजें उसी के चारों ओर चक्कर लगाती है और उसी को देखती है, जीन पियाजे के अनुसार बाला की है सामाजिक स्थिति क्या कहलाती है?आत्म केंद्रिततासंरक्षण संजीवचिंतनसमायोजन16/20 जब एक बालक अपने आप को नई परिस्थितियों में समायोजित कर लेते हैं जो जीन पियाजे के अनुसार यह है?समायोजनस्कीमास्थानीकरणसमावेशन
17/20 निजी भाषा शब्दावली का प्रयोग पहली बार किसके द्वारा किया गया?वाइगोत्सकीजीन पियाजेकोहल बर्गएरिकसन18/20 वाइगोत्सकी के अनुसार बच्चे समवयस्को के साथ………. करके बहुत कुछ सिखते है-अंत: क्रियाप्रतियोगिताअनुकरणमारपीट
19/20 एक बच्चे की भाषा के विकास में दूसरे के साथ सम्प्रेषण एक महत्वपूर्ण कारक है, उक्त कथन है?वाइगोत्सकीजीन पियाजेकोहल बर्गएरिकसन20/20 किस बुद्धि के आधार पर व्यक्ति मिलते जुलते संवेगजैसे उदासी, पछतावा तथा भय और डर में अंतर कर सकता है?अंतर व्यक्तिगतअंतराव्यक्तिगतउपरोक्त दोनोंसंगीत बुद्धि
Result:
PSYCHOLOGY TEST-15 के माध्यम से मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.
यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद
Telegram group join karne ke liye click kare
महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे
राजस्थान में पशु संपदा