REET 2022 PSYCHOLOGY TEST-14 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए
PSYCHOLOGY TEST-14 | मनोविज्ञान टेस्ट-14 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए
PSYCHOLOGY TEST 14 (PSYCHOLOGY) मनोविज्ञान शिक्षक भर्ती प्रतियोगीता परीक्षा की दृष्टि से मनोविज्ञान का बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “REET 2022 PSYCHOLOGY TEST-14 ” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, UPTET, HPTET आदि। इस खंड में हम हिंदी में PSYCHOLOGY के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें।
psychology test-14
1/20 बुद्धि के त्रिआयामी सिद्धांत के अनुसार बुद्धि के कारकों की संख्या है?90110135120
2/20 व्यावहारिक बुद्धि को कहा जाता है?अमूर्त बुद्धिमूर्त बुद्धिसंज्ञानात्मक योग्यतासामाजिक बुद्धि3/20 बुद्धि लब्धि संप्रत्यय विकसित किया गया?टर्मन नेरीड नेबिने नेकेटल ने
4/20 सामान्य तथा विशिष्ट कारक सिद्धांत का प्रतिपादन किया था-अल्फ्रेड बिने नेगिल्फोर्ड नेवाटसन नेस्पीयरमेन ने5/20 ………………. मस्तिष्क की संरचना तथा कृत्यों में विभेद का परिणाम होता है?डिस्लेक्सियापिछड़ापनतनावइनमें से कोई नहीं
6/20 निम्नलिखित में से कौन-सी डिस्लेक्सिया की विशेषता नहीं है?वाचन परिशुद्धता गति तथा बोध की समस्यासीधे या उल्टे हाथ के प्रयोग के संबंध में निश्चयलिखने की धीमी गतिछिपे हुए शब्दों को सीखने को याद करने की कठिनाइयां7/20 जिन बालकों की बुद्धि लब्धि………… है साधारणत: उन्हें मानसिक न्यूनता ग्रसित की श्रेणी में रखते हैं?70 से कम70 से ज्यादा80 से 100 के बीचइनमें से कोई नहीं
8/20 प्राय: बालकों की बुद्धि का मापन किया जाता है?अवाचिक समूह बुद्धि परीक्षण के द्वारावाचिक समूह बुद्धि परीक्षण के द्वाराअवाचिक व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षण के द्वारावाचिक व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षण के द्वारा9/20 निम्नलिखित में से कौन बुद्धि परीक्षणों के दुरुपयोग का संकेत देता हैउन्नति के लिए मापन में सहायकबुद्धि लब्धि का लेबल बालको पर लगाकर अध्यापक अपनी अकुशलता को छुपाते हैंबालकों को वर्गीकृत करने मेंअधिगम प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए
10/20 निम्नलिखित में से कौन सा कथन बुद्धि के बारे में सत्य नहीं है?यह एक व्यक्ति की मानसिक क्षमता हैयह सामंजस्य अनुकूलन स्थापित करने में सहायक हैयह व्यवहार की गुणवत्ता से आंकी जाती हैयह स्थाई एवं अपरिवर्तनशील विशेषता है11/20 सशक्त अभिप्रेरणा सीखने का प्रभावशाली घटक है?शीघ्र सीखता हैप्रसन्न रहता हैइससे बालक स्वस्थ रहता हैध्यान करता है
12/20 निम्नलिखित में से कौन सा उदाहरण अर्जित प्रेरक का है?भूखपुरस्काररुचिविश्राम
13/20 कौन सा निर्देशन है?आदेश देनाएक व्यक्ति का दृष्टिकोण दूसरे पर थोपनादूसरे के लिए निर्णय लेनासहायता करना14/20 प्रच्छा अधिगम किसके विकास में सहायक है?सृजनात्मकतास्मृतिसंज्ञानात्मक कौशलकल्पना
15/20 एक शिक्षक विद्यार्थियों को अनुप्रेरित कर सकता है?सही मार्गदर्शन कराकरअध्यापन कराकरखेल खिला करइनमें से कोई नहीं16/20 विद्यालय में विद्यार्थियों को कैसे अभी प्रेरित करना चाहिए?साधारण अध्ययन द्वाराखेल द्वारागहन अध्ययन द्वाराभाषण के द्वारा
17/20 सलीम कक्षा 3 का विद्यार्थी है । विद्यालय में उसकी प्रगति संतोषजनक नहीं है, शिक्षक विद्यालय में उसके माता-पिता को बुलाता है उसे ज्ञात होता है कि वे.अशिक्षित है शिक्षक को करना चाहिए?उसे कक्षा में अतिरिक्त सहायता देना और संभव हो तो कक्षा के बाद भी सहायता देनाउसे कक्षा में अतिरिक्त सहायता नहीं देनाउसे कक्षा में मूल्यांकन कार्य देनाइनमें से कोई नहीं18/20 चिंतन क्या है?संप्रत्यय अधिगमभाषा का प्रयोगप्रत्यक्ष प्रक्रियाप्रतीकों का प्रयोग
19/20 चिंतन मानसिक क्रिया का किस प्रकार का पहलू है?भावात्मकज्ञानात्मकक्रियात्मकउपरोक्त में से कोई नहीं20/20 चिंतन प्रारंभ होने के लिए क्या आवश्यक है?समस्याभाषातर्कपूर्वानुभव
Result:
PSYCHOLOGY TEST-14 के माध्यम से मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.
यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद
Telegram group join karne ke liye click kare
महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे
राजस्थान में पशु संपदा