REET/CTET PSYCHOLOGY TEST-12 शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए उपयोगी प्रश्न

 

REET 2022 PSYCHOLOGY TEST-12 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए

PSYCHOLOGY TEST-12 | मनोविज्ञान टेस्ट-12 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए 

PSYCHOLOGY TEST 12  (PSYCHOLOGY)  मनोविज्ञान शिक्षक भर्ती प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से मनोविज्ञान  का बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “REET 2022 PSYCHOLOGY TEST-11 ” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, UPTET, HPTET आदि। इस खंड में हम हिंदी में PSYCHOLOGY के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें।



PSYCHOLOGY TEST-12
1/20 सशक्त अभिप्रेरणा सीखने का प्रभावशाली घटक है?इसमें बालक स्वस्थ रहता हैध्यान करता हैइसमें बालक शीघ्र सीखता हैप्रसन्न रहता है

2/20 निम्नलिखित में से कौन सा उदाहरण अर्जित प्रेरक का है?भूखपुरस्कारलोभविश्राम3/20 अभीप्रेरणा वर्णित होती है?भावात्मक जागृति द्वाराज्ञानात्मक जागृति द्वाराउपरोक्त दोनोंइनमें से कोई नहीं

4/20 निम्नलिखित में से कौन सा उदाहरण अभिप्रेरणा का परिणाम नहीं है?जॉन स्टूअर्ट मिल ने 12 वर्ष की उम्र में दर्शन का ध्यान आरंभ कर दिया थाकृष्णा ने नृत्य का समय 1 घंटे से बढ़ाकर 2 घंटे कर दिया हैराम ने स्वाश लेने की प्रक्रिया में रुचि दिखानी प्रारंभ कर दी हैसीता ने तेजी से आधुनिक एवं प्राचीन ऐतिहासिक प्रवृत्तियों में सह संबंध स्थापित करने में प्रगति की है5/20 अधिगम के लिए क्या आवश्यक है?स्वानुभवस्व-चिंतनस्व-क्रियाउपरोक्त सभी

6/20 आदत ज्ञान एवं अभिवृतियो का अर्जन कहलाता है?अधिगमअनुदेशनशिक्षणप्रशिक्षण7/20 कौन सा कथन सीखने के बारे में सही है?सीखना मूल रूप से शारीरिक क्रिया हैसीखना मूल रूप से शिक्षण क्रिया हैसीखना मूल रूप से मानसिक क्रिया हैसीखना मूल रूप से तकनीकी क्रिया है

8/20 अधिगम से संबंधित किसी विद्यार्थी की समस्याओं का सबसे अच्छा उपचार है?निदानात्मक शिक्षणसामाजिक शिक्षणतकनीकी शिक्षणमूल्यांकन शिक्षण9/20 अधिगम तक पहुंचने के राजमार्ग को कहते हैं?अभिप्रेरणाउद्दीपनसंवेदनाप्रवाहिता

10/20 कौन सा एक अधिगम के निकट रूप में नहीं जुड़ा है-विद्यालयकक्षा कक्षाअध्यापकपाठ्य चर्चा

11/20 अनुभवों के कारण व्यवहार में होने वाले अपेक्षाकृत अस्थाई परिवर्तनों को कहा जाता है?अधिगमअभिप्रेरणासंवेगस्मृति12/20 निम्नलिखित में से कौन व्यवहारवादी नहीं है?सिगमंड फ्रायडपावलवस्किनरजेबी वाटसन

13/20 निम्नलिखित में से कौन सा विशिष्ट अधिगम विकलांगता का उदाहरण है?डिस्लेक्सियाएटेंशन डेफिस्ट हायपर डिसऑर्डरओटिस्ममानसिक मंदता

14/20 किस्मत के अनुसार बच्चे सिर्फ अनुबंधन द्वारा ही नहीं अपितु अन्य व्यक्तियों को देखकर तथा अनुकरण करके भी सीखते हैं?सामाजिक अधिगमप्रयास एवं त्रुटिसंबंधवादसूझ15/20 6 से 10 वर्ष की अवस्था में बालक रुचि लेना प्रारंभ करते हैं?विद्यालय मेंमानव शरीर मेंयौन संबंधों मेंधर्म में16/20 निम्नलिखित में से कौन सा उदाहरण अधिगम को प्रदर्शित करता है?हाथ जोड़कर अध्यापक का अभिवादन करनास्वादिष्ट भोजन देखकर मुंह में लार आनाचढ़ना, भागना एवं फेंकना 3 से 5 वर्ष की अवस्था मेंउपरोक्त सभी

17/20 वह कौन सा स्थान है जहां बच्चे के संज्ञानात्मक विकास को सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता है?विद्यालय एवं कक्षा पर्यावरणउद्यान एवं बगीचा पर्यावरणसमाज एवं परिवार मेंराज्य एवं देश में

18/20 निम्नलिखित में से कौन सा वंशानुक्रम का नियम नहीं है?अभीप्रेरणाभिन्नताप्रत्यागमनसमानता

19/20 ADHD है-वाणी विकृतिअवधान विकृतिभाषा विकृतिसम्प्रेषण विकृति20/20 हकलाने के कारण है-शारीरिकमनोवैज्ञानिक1 एवं 2 दोनोइनमे से कोई नहीं

Result:

psychology test-12

PSYCHOLOGY TEST-12 के माध्यम से मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.




यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद


Telegram group join karne ke liye click kare


महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे


राजस्थान में पशु संपदा

Leave a Comment