Psychology Questions For REET 2022 | रीट भर्ती 2022 के लिए मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
हमारे द्वारा यहां पर आपको Psychology मनोविज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जो कि आपकी आने वाली भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में लाभदायक साबित होंगे
Psychology Questions For Teacher Exam 2022
शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में मनोविज्ञान Psychology का महत्वपूर्ण भाग होता है चाहे वह किसी भी राज्य या केंद्र से संबंधित हो, मनोविज्ञान के प्रश्न सभी प्रकार के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, REET, CTET, UPTET, HPTET, Second Grade Teacher, First Grade Teacher, Army Teacher सभी प्रकार की भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए Psychology मनोवैज्ञानिक महत्वपूर्ण विषय है यहां पर आपको Psychology मनोविज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न न अभ्यास के रूप में दिए जा रहे हैं जिनके अभ्यास से आप अपने Psychology मनोविज्ञान के ज्ञान को बढ़ा सकते हैं |
अधिगम का संकीर्ण अर्थ है ?
- सीखना
- बोलना
- लिखना
- पढ़ना
Answer- सीखना
अधिगम का व्यापक अर्थ है ?
- सीखना
- सिखाना
- व्यवहार करना
- व्यवहार में वांछित परिवर्तन
Answer- व्यवहार में वांछित परिवर्तन
“थ्योरिज ऑफ लर्निंग” पुस्तक किसकी है ?
- स्मिथ
- हिलगार्ड
- स्कीनर
- थार्नडाइक
Answer- स्मिथ
“साइकोलॉजी इन टीचिंग” पुस्तक है ?
- वाटसन
- स्मिथ
- स्कीनर
- थार्नडाइक
Answer- स्मिथ
“नवीन परिस्थितियों में अपने आप को अनुकूलित करना ही अधिगम है” परिभाषा दी ?
- हिलगार्ड
- स्कीनर
- वुडवर्थ
- वाटसन
Answer- हिलगार्ड
सीखना विकास की प्रक्रिया है, अनुभव में वर्द्धि ही अधिगम है किसने कहा ?
- हिलगार्ड
- वुडवर्थ
- क्रो एंड करो
- गेट्स एवं अन्य
Answer- वुडवर्थ
“आदतों , ज्ञान एवं अभिवृत्तियों का अर्जन अधिगम है ” कहा ?
- गेट्स एवं अन्य
- क्रो एंड क्रो
- वाटसन
- गिलफर्ड
Answer- क्रो एंड क्रो
Psychology Questions For Second Grade Exam-2022
“व्यवहार के अर्जन में उन्नति की प्रक्रिया की अधिगम है” परिभाषा दी ?
- गिलफोर्ड
- वुडवर्थ
- वाटसन
- स्किनर
Answer- स्किनर
व्यवहार के कारण व्यवहार परिवर्तन ही अधिगम है ?
- गिलफोर्ड
- वाटसन
- वुडवर्थ
- स्किनर
Answer- गिलफोर्ड
“अनुभव के परिणाम स्वरुप व्यवहार में परिवर्तन ही अधिगम है, वातावरण से सीखता है” परिभाषा है ?
- व्यवहारवादी दृष्टिकोण
- गेस्टाल्ट वादी दृष्टिकोण
- हार्मिक दृष्टिकोण
- क्षेत्रीय दृष्टिकोण
Answer- व्यवहारवादी दृष्टिकोण
“अधिगम संपूर्ण स्थिति की संपूर्ण प्रतिक्रिया है” यह परिभाषा है ?
- व्यवहारवादी दृष्टिकोण
- गेस्टाल्टवादी दृष्टिकोण
- क्षेत्रीय दृष्टिकोण
- प्रयत्न व भूल दृष्टिकोण
Answer- गेस्टाल्टवादी दृष्टिकोण
मेक्डूगल ने किस दृष्टिकोण का प्रतिपादन किया ?
- व्यवहारवादी दृष्टिकोण
- गेस्टाल्ट वादी दृष्टिकोण
- क्षेत्रीय दृष्टिकोण
- हार्मिक दृष्टिकोण
Answer- हार्मिक दृष्टिकोण
निम्न में से अधिगम की प्रकृति /विशेषता नहीं है ?
- अधिगम केवल सक्रिय अवस्था में होता है
- अधिगम सार्वभौमिक प्रक्रिया है
- अधिगम परिपक्वता तक होता है
- अधिगम समायोजन की प्रक्रिया है
Answer- अधिगम परिपक्वता तक होता है
अधिगम को सर्वाधिक प्रभावित करने वाला कारक कौन सा है ?
- परिपक्वता
- वातावरण संबंधी कारक
- अभिप्रेरणा
- सीखने का समय
Answer-अभिप्रेरणा
“अभिप्रेरणा अधिगम का सर्वश्रेष्ठ राजमार्ग है” किसने कहा ?
- वाटसन
- वुडवर्थ
- मैक्डूगल
- स्किनर
Answer- स्किनर
अधिगम को प्रभावित करने वाला कारक है ?
- शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, इच्छा शक्ति
- स्मृति ,रुचि ,महत्वाकांक्षा, ध्यान, थकान, जीवन उद्देश्य
- संवेदना, प्रत्यक्षीकरण भोजन ,औषधियां
- उपर्युक्त सभी
Answer- उपर्युक्त सभी
निम्न में से अधिगम को प्रभावित करने वाले वातावरणीय कारको में से नहीं है ?
- भौतिक वातावरण
- सामाजिक वातावरण
- शिक्षक का मानसिक स्वास्थ्य
- सांस्कृतिक वातावरण
Answer- शिक्षक का मानसिक स्वास्थ्य
क्या परिपक्वता पर अभिप्रेरणा का प्रभाव पड़ता है ?
- हां
- नहीं
- पत्ता नहीं
- कुछ भी हो सकता है
Answer- नहीं
सीखना कैसे प्रभावी होता है ?
- अभिप्रेरणा
- सीखने वाले की इच्छा
- आयु, बुद्धि, परिपक्वता
- उपर्युक्त सभी
Answer- उपर्युक्त सभी
“आत्मसीमित जीवनचक्र में कार्यरत जीवाणु के समूचे स्वभाव को परिपक्वता कहते हैं” परिभाषा किसने दी है ?
- गैसल
- गैरिसन
- गिलफर्ड
- गार्डनर
Answer-गैसल
परिपक्वता की विशेषता है ?
- विकास की सुदृढता
- आंतरिक सुधार
- अधिगम का कारक
- उपर्युक्त सभी
Answer- उपर्युक्त सभी
अधिगम के मुख्य नियम किसने दिए है ?
- थॉमसन
- थार्नडाईक
- पावलाव
- गैने
Answer- थार्नडाईक
मानसिक तैयारी का नियम किसे कहते हैं ?
- तत्परता
- अभ्यास
- प्रभाव
- बहु प्रतिक्रिया
Answer- तत्परता
सीखने के मुख्य तीन नियमों में से किसके दो उपवेद भी है ?
- तत्परता
- अभ्यास
- प्रभाव
- बहुप्रतिक्रिया
Answer-अभ्यास
प्रसन्नता व दुख का नियम कौन सा है ?
- तत्परता
- अभ्यास
- प्रभाव/परिणाम
- बहुप्रतिक्रिया
Answer- प्रभाव/परिणाम
सीखने के मुख्य नियमों में से नहीं है?
- तत्परता
- अभ्यास
- प्रभाव
- बहु प्रतिक्रिया
Answer- बहु प्रतिक्रिया
सीखने के गौण नियम कितने हैं ?
- 3
- 4
- 5
- 8
Answer-5
किसी कार्य को करने से पहले अनेक प्रतिक्रिया करने के बाद में एक विकल्प का चयन करते हुए कार्य करना सीखने के नियमों में से कौन सा है ?
- बहुप्रतिक्रिया
- आत्मीकरण
- आंशिक क्रिया का नियम
- मनोवृति का नियम
Answer- बहु प्रतिक्रिया
“पूर्व में प्राप्त ज्ञान के आधार पर नवीन ज्ञान प्राप्त करना”.सीखने का नियम है ?
- आंशिक क्रिया नियम
- आत्मीकरण का नियम
- मनोवृति का नियम
- साहचर्य परिवर्तन का नियम
Answer- आत्मीकरण का नियम
किसी कार्य को सकारात्मक व नकारात्मक सोच के साथ करना है ?
- बहु प्रतिक्रिया
- मनोवृति का नियम
- साहचर्य का नियम
- आत्मीकरण का नियम
Answer- मनोवृति का नियम
“विषय वस्तु को छोटेछोटे टुकड़ों में बांटकर सीखना” कहलाता है?
- साहचर्य परिवर्तन का नियम
- आंशिक क्रिया का नियम
- तत्परता का नियम
- अभ्यास का नियम
Answer- आंशिक क्रिया का नियम
Our Test Series-
-
- Test-1————Click Here
- Test-2———— Click here
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें- Click Here