REET 2022: Psychology Model Paper-22 मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न REET दोनों लेवल के लिए
REET 2022: Psychology Model Paper-21 मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न REET दोनों लेवल के लिए उपयोगी प्रश्न जरूर टेस्ट देवें रीट एवं द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2022 के लिए निशुल्क टेस्ट , मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए, PSYCHOLOGY IMPORTNAT QUESTIONS, REET 2022 PSYCHOLOGY QUIZ, REET 2022 MANOVIGYAN KE PRASHN, REET FREE PSYCHOLOGY TEST SERIES, Psychology Free Test Modal Paper-22 For REET 2022,
REET 2022: Psychology Model Paper-22 यह मोडल टेस्ट पेपर रीट 2022 को ध्यान में रखकर बनाया गया है इससे आपको रीट 2022 में मनोविज्ञान के किस प्रकार के प्रश्न आयेंगे इनकी जानकारी प्राप्त होती एवं REET 2022: Psychology Model Paper-22 के माध्यम से रीट लेवल 1 एवं 2 की बेहतर तैयारी आप कर सकेंग
- REET 2022: Psychology Model Paper-22 में कुल 25 प्रश्न दिए गए है
- सभी प्रश्न समान अंक के है.
- कुल 60 अंको का प्रश्न प्रत्र है
- गलत प्रश्न के लिए आपके 1 अंक कटा जायेगा एवं सही प्रश्न के आपको 2 अंक प्रदान किये जायेंगे
1/25 NCF – 2005 का मार्गदर्शी सिद्धांत नहीं है -(A) ज्ञान को स्कूल के बाहरी जीवन से जोड़ना।(B) पढ़ाई को रटन्त प्रणाली से मुक्त नहीं रखना।(C) कक्षा-कक्ष को गतिविधियों से जोड़ना।(D) पाठ्यचर्या को पुस्तक केन्द्रित नहीं रखना।2/25 निम्नलिखित में से किस प्रकार की बुद्धि नर्तकी तथा व्यायामी में अधिक होती है?(1) तार्किक-गणितीय बुद्धि(2) व्यक्तिगत आत्मन् बुद्धि(3) शारीरिक-गतिक बुद्धि(4) भाषाई बुद्धि
3/25 संवेगात्मक बुद्धि पद का प्रतिपादन किया गया -(1) मेयर एवं सैलोवे द्वारा(2) बेरोन द्वारा(3) जे. पी. गिलफोर्ड द्वारा(4) टरमन द्वारा4/25 यह किसका मत है कि सृजनात्मकता में अपसारी चिंतन न कि अभिसारी चिंतन सम्मिलित होता(1) गिलफोर्ड का(2) टॉरेन्स का(3) स्टर्नवर्ग का(4) थर्स्टन का
5/25 सृजनात्मकता की माप के लिए रिमोट एसोसियेट टेस्ट (RAT) का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया ?(1) टॉरेन्स द्वारा(2) गिलफोर्ड द्वारा(3) मेडनिक एवं मेडनिक द्वारा(4) वेक्सलर द्वारा6/25 मैसलों के आवश्यकता पदानुक्रम सिद्धांत में ‘आत्मसिद्धि आवश्यकता से ठीक पूर्व कौन-सी आवश्यकता आती है?(1) सुरक्षा की(2) सम्मान की(3) स्नेह की(4) शारीरिक आवश्यकता7/25 निम्नलिखित में से कौन-सा एक विकल्प सामाजिक कौशल अभिप्रेरक का समुच्चय है?(1) यौन, श्वसन, उपलब्धि, अनुमोदन(2) अनुमोदन, भूख, प्यास, यौन(3) उपलब्धि, संबंधन, अनुमोदन सत्ता एवं स्तर(4) नींद, प्यास, आक्रमणशीलता, उपलब्धि ।
8/25 सूची-I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए –
(A) आदर्श आधारित अधिगम 1. ब्रूनर
(B) जीवन क्षेत्र 2. बाण्डुरा
(C) डिस्कवरी लर्निंग 3. कुर्टलेविन
(D) अवधारणा मानचित्र 4. एबिंगहास
(E) क्रमिक अधिगम विधि 5. जोसेफ डी नोवकA-2 B-3 C-1 D-5 E-4A-2 B-1 C-4 D-3 E-5A-4 B-3 C-2 D-1 E- 5A-3 B-4 C-1 D-2 E-49/25 अभिप्रेरकों के संघर्ष को तीन भागों : उपागम-उपागम संघर्ष, परिहार–परिहार संघर्ष तथा उपागम-परिहार संघर्ष में किसने बाँटा है?(1) सिग्मंड फ्रायड ने(2) कुंठा(3)कुर्टलेविन ने(4) रॉबर्ट हाइट ने10/25 ‘अन्तर्नाद’ शब्द को सर्वप्रथम प्रयुक्त किया ?(1) वुडवर्थ ने(2) हल तथा ब्राउन ने(3) किम्बाल यंग ने(4) आइजनेक ने
11/25 एनोरेक्सिया नरवोसा, खाने से संबंधित एक विकृति है जिसमें – ‘(1) व्यक्ति में मोटा हो जाने का असंगत डर बना होता है फलत: व्यक्ति खाना-खाना बंद कर देता है।(2) व्यक्ति को बार-बार खाने की असाधारण इच्छा होती है।(3) व्यक्ति में शरीर का एक निश्चित वजन बनाये रखने की आनुवंशिक प्रवृत्ति होती है।(4) व्यक्ति खाने में केवल कार्बोहाइड्रेटयुक्त खाद्य पदार्थ का प्रयोग करता है।12/25
सूची- I (बुद्धि के सिद्धांत) को सूची – ॥ (प्रतिपादक) के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (बुद्धि के सिद्धांत) सूची – II (प्रतिपादक)
(A) एक कारक सिद्धांत 1. बिने
(B) द्वि-कारक सिद्धांत 2. थर्स्टन
(C) प्रतिदर्श सिद्धांत 3. थॉमसन
(D) समूह-कारक सिद्धांत 4. स्पीयरमैनA-1 B-4 C-3 D-2A-2 B-1 C-4 D-3A-4 B-3 C-2 D-1A-3 B-4 C-1 D-213/25 वाटसन ने संवेगात्मक विकास में एक नवजात शिशु में उत्पन्न किस संवेग का उल्लेख नहीं किया है ?(1) भय(2) क्रोध(3) प्यार या अनुराग(4) उत्तेजना
14/25 अब्राहम लिंकन के व्यक्तित्व में एक मूल शीलगुण ‘ईमानदारी का प्रभुत्व था। इस गुण को कहा जाएगा -(1) सतही शीलगुण(2) गौण शीलगुण(3) कार्डिनल शीलगुण(4) केन्द्रीय शीलगुण15/25 ‘व्यक्तित्व के सभी संभव शीलगुणों पर व्यापक शोध कर पंच घटक मॉडल को किसने प्रस्तुत किया है ?(1) एरिक फ्रॉम ने(2) इरिक एरिक्सन ने(3) पाल कोस्टा तथा रॉबर्ट मैकेक्रे(4) बेखटेरव तथा थार्नडाइक ने16/25 निम्नांकित में से वे कौन मनोवैज्ञानिक हैं जो व्यक्तित्व के शीलगुण उपागम से संबंधित नहीं है ?(1) रेमंड बी. कैटेल(2) कार्ल जुंग(3) एच. जे. आइजेंक(4) गार्डन आलपोर्ट17/25 शेल्डन ने शरीर गठन के आधार पर सोमैटोटाईप सिद्धांत का प्रतिपादन किया तथा प्रत्येक शारीरिक गठन का मापन 1 से 7 श्रेणियों में बाँटकर किया। उनके अनुसार सबसे संतुलित व्यक्तित्व वाला व्यक्ति उन्हें कहा जाता है। जिसका श्रेणीकरण होता है :(1) 7-1-1(2)1-1-7(3) 4-4-4(4)7-1-7
18/25 किशोरों के ‘अस्मिता-संकट’ (Idetity-crisis) ‘सम्प्रत्यय की ओर किस मनोवैज्ञानिक ने ध्यान(1) इरिक एरिक्सन ने(2) अल्फ्रेड एडलर ने(3) सिगमंड फ्रायड ने(4) गॉर्डन आलपोर्ट ने19/25 वाक्य पूर्ति परीक्षण का वर्गीकरण का सकते हैं :(1) प्रक्षेपीय विधियों के रूप में(2) प्रश्नावली के रूप में(3) अनुसूची के रूप में(4) अर्द्ध-प्रक्षेपीय परीक्षण के रूप में20/25 ‘मिनेसोटा बहुपक्षीय व्यक्तित्व अनुसूची’ (MMPI) का विकास किसने द्वारा किया गया ?(1) रेमण्ड बी. कैटेल द्वारा(2) हाथवे एवं मेक्कीन्ले द्वारा(3) हरमन रोर्णा द्वारा(4) मुरे और मार्गन द्वारा21/25 निम्नांकित में से कौन-सा जोड़ा असंगत है ? परीक्षण/प्रविधियाँ मनोवैज्ञानिक(1) विषय आत्मबोधन परीक्षण (TAT) : रोजेनविग(2) ड्रा-ए-परसन परीक्षण (DAP) : मैकोवर(3) घर-पेड़-व्यक्ति परीक्षण (HTPT) : बक(4) बाल आत्मबोधन परीक्षण (CAT) : बेल्लोक
22/25 उपलब्धि अभिप्रेरक के मापन हेतु निम्नलिखित में से किस प्रक्षेपीय परीक्षण का उपयोग किया जाता है ?(2) ड्रा-ए-मैन परीक्षण(3) रोजेनविग परीक्षण(4) टी ए टी(1) रोर्शा स्याही-धब्बा परीक्षण23/25 ‘आंगिकहीनता’ एवं हीनता मनोग्रंथि सम्प्रत्यय का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया था ?(1) सुल्लीभान द्वारा(2) इरिक इरिक्सन द्वारा(3) हेनरी मरे द्वारा(4) अल्फ्रेड एडलर द्वारा24/25 भोजन देखकर मुँह में लार (पानी) आना एक उदाहरण है(1) प्रतिवादी व्यवहार का(2) क्रियाप्रसूत व्यवहार का(3) क्रमबद्ध व्यवहार का(4) आत्म निरंचित व्यवहार का
25/25 जो व्यक्ति क्रोधी, चिड़चिड़े और उत्तेजनाशील होते हैं उनमें(1) पीले पित्त की प्रधानता होती है।(2) कफ की प्रधानता होती है।(3) रक्त की प्रधानता होती है।(4) उपरोक्त सभी की प्रधानता होती है। Result:
Telegram Group Join karne ke liye click kare
Psychology modal Paper-1
Psychology modal Paper-2
Psychology modal Paper-3
नोट- यह DHEER SINGH SIR / VANDANA JADON MAM की अधिकारिक WEBSITE नहीं है, यह पर जो टेस्ट उपलब्ध करवाये जाते है वह मैडम के नोट्स और विडियो से बनाये गए है
मैडम का कोर्स लेने के लिए क्लिक करे-
DHEER SIGH SIR KA COURSE LENE KE LIYE AVNI EDUCATION APP DOWNLOAD KARE
THANKYOU
Great sir aise hi daily test Dene m bahut majaa aata h sir . bahut achchi taiyari ho rhi h sir, love you sir