REET 2022: Psychology Model Paper-21 मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न REET दोनों लेवल के लिए
REET 2022: Psychology Model Paper-21 मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न REET दोनों लेवल के लिए उपयोगी प्रश्न जरूर टेस्ट देवें रीट एवं द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2022 के लिए निशुल्क टेस्ट , मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए, PSYCHOLOGY IMPORTNAT QUESTIONS, REET 2022 PSYCHOLOGY QUIZ, REET 2022 MANOVIGYAN KE PRASHN, REET FREE PSYCHOLOGY TEST SERIES, Psychology Free Test Modal Paper-21 For REET 2022,
REET 2022: Psychology Model Paper-21 यह मोडल टेस्ट पेपर रीट 2022 को ध्यान में रखकर बनाया गया है इससे आपको रीट 2022 में मनोविज्ञान के किस प्रकार के प्रश्न आयेंगे इनकी जानकारी प्राप्त होती एवं REET 2022: Psychology Model Paper-21 के माध्यम से रीट लेवल 1 एवं 2 की बेहतर तैयारी आप कर सकेंग
- REET 2022: Psychology Model Paper-21 में कुल 30 प्रश्न दिए गए है
- सभी प्रश्न समान अंक के है.
- कुल 60 अंको का प्रश्न प्रत्र है
- गलत प्रश्न के लिए आपके 1 अंक कटा जायेगा एवं सही प्रश्न के आपको 2 अंक प्रदान किये जायेंगे
Psychology Model Paper-21
1/30 निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य नहीं है(a) सीखने का उद्दीपन अनुक्रिया सिद्धांत-थार्नडाइक(b) सीखने का क्रियाप्रसूत अनुबंधन सिद्धांत-बी.एफ.स्किनर(c) सीखने का क्लासिकल सिद्धांत-पावलव(d) सीखने का समग्र सिद्धांत-हल2/30 ग्रंथियों के आधार पर व्यक्तित्व के विभिन्न प्रकारों की चर्चा किसने की है?(a) क्रेशमर(b) युंग(c) कैनन(d) स्पैन्जर3/30 विद्रोह की भावना की प्रवृत्ति किस अवस्था से संबंधित हैं?(a) बाल्यवस्था(b) शैशवावस्था(c) पूर्व किशोरावस्था(d) मध्य किशोरावस्था
4/30 मानव में विकास की सबसे तीव्र गति होती है(a) शैशव अवस्था में(b) बाल्यावस्था में(c) किशोरावस्था में(d) युवावस्था में5/30 बुद्धि का ‘तरल मोजेक मॉडल’ किसने दिया था?(a) कैटेल(b) गिल्फर्ड(c) थर्स्टन(d) स्पियरमैन6/30 अधिगम प्रक्रिया है(a) व्यवहार में परिवर्तन(b) अनुभव तथा व्यवहार का परिणाम(c) व्यवहार में अपेक्षाकृत स्थाई परिवर्तन(d) उपर्युक्त सभी
7/30 संप्रत्यय निर्माण का प्रति सोपान है(a) सामान्यीकरण(b) प्रत्यक्षीकरण(c) विभेदीकरण(d) पृथक्करण8/30 ‘खिलौनों की आयु’ कहा जाता है(a) पूर्व बाल्यावस्था को(b) उत्तर बाल्यावस्था को(c) शैशवावस्था को(d) इनमें से कोई नहीं9/30 बचपन के साम्प्रतिक दृष्टिकोण की मान्यता है(a) बहुत तरीके से बच्चे प्राप्तवयस्कों के बराबर होते हैं।(b) बच्चों को युवा प्राप्त वयस्कों के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है।(c) बचपन आधारित रूप से प्रतीक्षा अवधि है।(d) बचपन अवधि एवं परिवर्तन की एक अवधि है।
10/30 शिक्षण में उत्तम प्रणाली वह है, जिसमें(a) प्रश्नोत्तर की आवश्यकता ना हो।(b) अध्यापक छात्रों से प्रश्न पूछे।(c) छात्र शिक्षक से शंका समाधान करें।(d) अध्यापक और छात्र दोनों प्रश्न पूछे व सम्प्रेषण हो।11/30 कक्षा शिक्षण में पाठ प्रस्तावना सोपान सीखने के किस नियम पर आधारित है?(a) प्रभाव का नियम(b) तत्परता का नियम(c) साहचर्य का नियम(d) सादृश्यता का नियम12/30 बालक के शारीरिक व क्रियात्मक विकास की दिशा होती है-(a) सिर से पैर तथा शरीर के बाहर से मध्य की ओर(b) सिर से पैर तथा शरीर के मध्य से बाहर की ओर(c) पैर से सिर तथा शरीर के बाहर से मध्य की ओर(d) पैर से सिर तथा शरीर के मध्य से बाहर की ओर
13/30 बुद्धि लब्धि के संबंध में सत्य कथन है(a) बौद्धिक आयु में व्युत्क्रमी संबंधित(b) कालानुक्रमिक आयु से प्रत्यक्षतः संबंधित(c) कालानुक्रमिक आयु से व्युत्क्रमी संबंधित(d) बौद्धिक तथा कालानुक्रमिक आयु दोनों से प्रत्यक्षतः संबंध14/30 विकास एवं बुद्धि है(a) एक दूसरे के विरोधी(b) एक दूसरे के समान(c) एक दूसरे के पूरक(d) इनमें से कोई नहीं15/30 S- O-R नियम किसने प्रस्तावित किया था?(a) वाटसन(b) कोफ्का(c) कोहलर(d) क्लार्क हल
16/30 मानव विकास को किस क्षेत्र में विभाजित किया जाता है?(a) संवेगात्मक संज्ञानात्मक, आध्यात्मिक और सामाजिक मनोवैज्ञानिक(b) मनोवैज्ञानिक, संज्ञानात्मक, संवेगात्मक और शारीरिक(c) शारीरिक, आध्यात्मिक, संज्ञानात्मक और सामाजिक(d) शारीरिक संज्ञानात्मक संवेगात्मक और सामाजिक17/30 “सामाजिक एवं संवेगात्मक विकास साथ-साथ चलते हैं” यह कथन है(a) क्रो व क्रो का(b) स्टैंगन का(c) स्टैनले हॉल का(d) स्किनर का18/30 व्यक्तित्व का सामाजिक अधिगम सिद्धांत किसने दिया था?(a) बण्डूरा और वाल्टर(b) डॉलर्स और मिलर(c) कार्ल रोजर्स(d) युंग
19/30 निम्नलिखित में से कौनसा चिंतन की प्रतिक्रिया में सबसे कम महत्त्वपूर्ण है(a) तर्कणा(b) समस्या(c) सामान्यीकरण(d) स्मृति20/30 पावलव ने सीखने के अनुबंध प्रतिक्रिया सिद्धांत का प्रतिपादन प्रयोग किस पर किया?(a) कुत्ते पर(b) बिल्ली पर(c) चूहे पर(d) खरगोश पर21/30 अंतर्मुखी बालक होता है(a) सभी के साथ मिलकर चलने वाला(b) समस्याओं को पारस्परिक रूप से समझने वाला(c) एकांत में विश्वास रखने वाला(d) स्वयं को यथार्थ के अनुकूल ढालने वाला
22/30 कक्षा-कक्ष शिक्षण होना चाहिए(a) तीव्र(b) संवाद मूलक व सम्प्रेषण युक्त(c) सरल(d) एक दिशा में23/30 निम्नलिखित में प्रश्नावली व्यक्तित्व परीक्षण कौनसी विधि(a) प्रक्षेपी(b) अर्द्धप्रक्षेपी(c) अप्रक्षेपी(d) व्यक्तिगत24/30 बुद्धि के एकल कारक या एक तत्व सिद्धांत के प्रतिपादक थे(a) डॉ. जॉनसन(b) स्पीयर मैन(c) अल्बर्ट बिने(d) थर्स्टन
25/30 कोहलबर्ग के अनुसार “सही और गलत के बारे में बच्चे ………. चिंतन” करते हैं।(a) अलग आयु में अलग तरीके से(b) अलग चरणों में समान रूप से(c) संदर्भ के अनुसार(d) अभिभावकों के प्रदत्त निर्देशों के अनुसार26/30 एक समायोजित अच्छा शिक्षक होता है(a) विद्यार्थियों की जिज्ञासा का पोषण करता है।(b) विद्यार्थियों को पारस्परिक संवाद के लिए प्रोत्साहित करता(c) विद्यार्थियों को वास्तविक वैश्विक परिस्थितियों में सम्मिलित करता है।(d) उपर्युक्त सभी27/30 प्रतिरक्षा प्रक्रिया हैa) उत्तरदायित्वों का स्थानांतरण(b) सचेतन व्यवहार(c) प्रतिरक्षा विवाद का समाधान(d) व्यक्तित्व का रक्षा कवच
28/30 “मानसिक विकास की औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था”की मुख्य विशेषता हैa) अमूर्त चिंतन(b) मूर्त चिंतन(c) सामाजिक चिंतन(d) अहम्-केन्द्रित व्यवहार29/30 विद्यालय में शिक्षक बालकों के समायोजन के लिए निम्नलिखित में से कौनसा कार्य नहीं करेगा(a) व्यक्तिगत शिक्षण की व्यवस्था करना(b) संवेगात्मक स्थिरता लाने का प्रयास करना(c) कठोर दंड देकर कार्य करवानाd) सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करना
30/30 किशोरावस्था में ……… का अनुभव कर सकते हैं।(a) आत्मसिद्धि के भाव का(b) जीवन के बारे में परितृप्ति के भाव का(c) दुश्चिंता और स्वयं के सरोकार के भाव का(d) बचपन में किए गए अपराधों के प्रति डर के भाव का Result:
Telegram Group Join karne ke liye click kare
Psychology modal Paper-1
Psychology modal Paper-2
Psychology modal Paper-3
नोट- यह DHEER SINGH SIR / VANDANA JADON MAM की अधिकारिक WEBSITE नहीं है, यह पर जो टेस्ट उपलब्ध करवाये जाते है वह मैडम के नोट्स और विडियो से बनाये गए है
मैडम का कोर्स लेने के लिए क्लिक करे-
DHEER SIGH SIR KA COURSE LENE KE LIYE AVNI EDUCATION APP DOWNLOAD KARE
THANKYOU