REET 2022: Psychology Model Paper-17 मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न REET दोनों लेवल के लिए
REET 2022: Psychology Model Paper-17 मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न REET दोनों लेवल के लिए उपयोगी प्रश्न जरूर टेस्ट देवें रीट एवं द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2022 के लिए निशुल्क टेस्ट , मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए, PSYCHOLOGY IMPORTNAT QUESTIONS, REET 2022 PSYCHOLOGY QUIZ, REET 2022 MANOVIGYAN KE PRASHN, REET FREE PSYCHOLOGY TEST SERIES, Psychology Free Test Modal Paper-1 For REET 2022,
REET 2022: Psychology Model Paper-17 यह मोडल टेस्ट पेपर रीट 2022 को ध्यान में रखकर बनाया गया है इससे आपको रीट 2022 में मनोविज्ञान के किस प्रकार के प्रश्न आयेंगे इनकी जानकारी प्राप्त होती एवं REET 2022: Psychology Model Paper-16 के माध्यम से रीट लेवल 1 एवं 2 की बेहतर तैयारी आप कर सकेंग
- REET 2022: Psychology Model Paper-17 में कुल 50 प्रश्न दिए गए है
- सभी प्रश्न समान अंक के है.
- कुल 60 अंको का प्रश्न प्रत्र है
- गलत प्रश्न के लिए आपके 1 अंक कटा जायेगा एवं सही प्रश्न के आपको 2 अंक प्रदान किये जायेंगे
Psychology Model Paper-17
1/30 निम्नलिखित में से किस अवस्था में शारीरिक वृद्धि एवं विकास तीव्र गति से घटित होता है ?(a) उत्तर बाल्यावस्था एवं किशोरावस्था(b) किशोरावस्था(c) शैशवावस्था एवं प्रारम्भिक बाल्यावस्था(d) प्रारम्भिक बाल्यावस्था एवं उत्तर बाल्यावस्था2/30 निम्नलिखित में सत्य कथन कौनसा है?(a) अभिवृद्धि शब्द का प्रयोग बालक के मानसिक व सामाजिक विकास के लिए किया जाता है।(b) बालक की शारीरिक वृद्धि एवं विकास वंशानुक्रम एवं वातावरण से प्रभावित होता है।(c) बालक की शारीरिक वृद्धि एवं शारीरिक विकास एक दूसरे के विरोधी होते है।(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य है।3/30 बालक के गतिक विकास के संबंध में असत्य कथन है(a) गतिक विकास में वैयक्तिक भिन्नता पाई जाती है।(b) गतिक विकास में एक पूर्व अनुमानित पैटर्न होता है।(c) गतिक विकास के लिए मानक बनाना असंभव है।(d) गतिक विकास मांसपेशियों व तंत्रिकाओं की परिपक्वता पर निर्भर करता है।
4/30 निम्नलिखित में से कौनसा सूक्ष्म पेशीय कौशलों के अंतर्गत सम्मिलित है-(a) दौड़, प्रतिस्पर्धा का आंनद लेना।(b) सीढ़ियों पर एक-एक पैर रखते हुए चढ़ना व उतरना।(c) उछल-कूद करना।(d) इनमें से कोई नहीं5/30 निम्नलिखित में से असत्य कथन कौनसा है(a) कोहलबर्ग ने अपने नैतिक विकास सिद्धांत प्रतिपादित करने के लिए किए गए शोध में 4 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बालकों को सम्मिलित किया।(b) कोहलबर्ग ने अपने नैतिक सिद्धांत में प्राक् रूढ़िगत, रूढ़िगत व पश्च रूढिगत तीन स्तरों का वर्णन किया।(c) पश्च रूढिगत नैतिक तर्कणा स्तर नैतिकता का उच्चतम स्तर होता है।(d) रूढिगत नैतिक तर्कणा अवस्था सामान्यतः 10 से 13 वर्ष के आयु वर्ग में पाया जाता है।6/30 निम्नलिखित में से कौनसा पियाजे के अनुसार नैतिक विकास का स्तर नहीं है(a) नैतिक अधिकार(b) नैतिक यथार्थवाद(c) नैतिक समानता(d) नैतिक सापेक्षता
7/30 पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत में पूर्व संक्रियात्मक अवस्था में विकास का मुख्य गुण होता है?(a) परिकल्पित निगमनात्मक सोच(b) संरक्षण और पदार्थों को क्रमबद्ध करने की क्षमता(c) अमूर्त चिंतन का विकास(d) विचारों में केन्द्रीकरण8/30 निम्नलिखित में से कौनसा बालक के विकास के नैतिक विकास के घटकों में सम्मिलित है(a) मानवीय क्रियाओं के मध्य सही-गलत होने के मध्य अंतर करना सीखना।(b) अपराध बोध की अनुभूति करना(c) दूसरे लोगों की कठिन समय में मदद करना सीखना(d) ये सभी नैतिक विकास के घटकों में सम्मिलित है।9/30 उत्तर बाल्यावस्था नहीं है(a) ‘सामर्थ्य के मनोसामाजिक गुण के विकास की अवस्था(b) उत्क्रमणीय चिंतन की अवस्था(c) उत्तर परम्परागत नैतिक तर्कना की अवस्था(d) संरक्षण, संग्रहण, वर्गीकरण की अवस्था
10/30 पियाजे के अनुसार निम्नलिखित में से कौनसे काल में बालक में लंबाई, क्षेत्रफल और आयतन संरक्षण की समझ विकसित हो जाती है व तार्किक चिंतन प्रारंभ हो जाता है?(a) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था(b) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था(c) संवेदी गामक अवस्था(d) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था11/30 एक बच्चे में कंचे इकट्ठे करने की प्रवृत्ति है। वर्तमान में बच्चा विकास की किस अवस्था में है।(a) किशोरावस्था(b) उत्तर बाल्यावस्था(c) पूर्व बाल्यावस्था(d) इनमें से कोई नहीं12/30 एरिक्सन के मनोसामाजिक विकास की प्रथम अवस्था है ?(a) आत्मनिर्भरता बनाम शंका/लज्जा(b) उद्यमिता बनाम हीन भावना(c) पहल बनाम अपराध बोध(d) विश्वास बनाम अविश्वास
13/30 निम्नलिखित में से असत्य कथन बताइये(a) वायगोत्सकी के अनुसार सामाजिक सांस्कृतिक उपकरण व्यक्ति में संज्ञानात्मक विकास में सहायता प्रदान करते है।(b) समीपस्थ विकास का संप्रत्यय बूनर द्वारा संपादित किया गया है।(c) स्कैफॉल्डिंग का संबंध वायगोत्सकी के संज्ञानात्मक विकास से है।(d) वायगोत्सकी ने संज्ञानात्मक विकास में सामाजिक कारकों और भाषा को महत्वपूर्ण माना है।14/30 बालक का विकास प्रभावित होता है(a) भोजन एवं स्वास्थ्य जनक परिस्थितियों द्वारा(b) बालक की मनोवृत्ति द्वारा(c) बालक में सामाजिक संबंधों से(d) उपरोक्त सभी15/30 निम्न में से कौनसी विशेषता संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत की पूर्व संक्रियात्मक अवस्था की है -(a) वस्तु स्थायित्व(b) अहमकेन्द्रवाद(c) मूर्त तार्किकता(d) उच्च स्तरीय संतुलन
16/30 निम्नलिखित में से असत्य कथन है-(a) मानव विकास जैविक वंशानुक्रम और सामाजिक विरासत में एकीकरण की उपज है।(b) समान वंशानुक्रम और समान वातावरण होने पर बालकों के विकास में समानता होती है।(c) वंशक्रम और वातावरम एक-दूसरे के पूरक है।(d) वंशक्रम और वातावरण दोनों में से एक की भी अनुपस्थिति में बालक का सम्यक विकास असंभव है।17/30 निम्न में से कौनसा कथन विकास के बारे में सत्य नहीं है-(a) विकास व्यक्ति के वंशानुक्रम व वातावरण की अंत: क्रिया का परिणाम है।(b) विकास सुव्यस्थित एवं क्रमबद्ध तरीके से होता है।(c) विकास विशिष्ट से सामान्य की ओर अग्रसर होता है।(d) विकास किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत प्रक्रिया है।18/30 निम्न में से कौनसा कथन विकास के संबंध में सही है(a) विकास के विभिन्न क्षेत्रों में सम्भाव्य खतरे नहीं होते है।(b) प्रारम्भिक विकारा बाद के विकास से कम महत्वपूर्ण होता है।(c) विकास का उद्देश्य वंशानुगत संभाव्य क्षमता का विकास करना है।(d) विकास प्रतिमानों की भविष्यवाणी संभव नहीं है।
19/30 निम्नलिखित में से कौनसी संज्ञानात्मक उपलविध शैशवावस्था से संबंधित है(a) प्रस्तावित मतव्य की तार्किक आवश्यकता को समझना(b) निर्णय करने की व्यूह रचना में सुधार होना(c) मूर्त सूचनाओं के बारे में ज्यादा व्यवस्थित रूप से एवं तार्किक दृष्टि से विचार करना(d) इनमें से कोई नहीं20/30 बालक के सामाजिक विकास को प्रभावित करने वाला वातावरण संबधी कारक कौनसा है(a) संवेग(b) बुद्धि(c) शारीरिक ढांचा(d) साथी समूह का प्रभाव21/30 खिलौनों से खेलना एरिक्सन के अनुसार किस मनोसामाजिक अवस्था की मनोसामाजिक गतिविधि है(a) विश्वास बनाम अविश्वास(b) आत्मनिर्भरता बनाम लज्जा(c) पहल बनाम अपराध बोध(d) उद्यमिता बनाम हीन भावना
22/30 निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य पूर्व बाल्यावस्था के विकासात्मक कार्यों में नहीं आता है(a) स्थूल या सूक्ष्म कार्य व्यापार हेतु सभी तरीकों के आवश्यक संप्रत्ययों का विकास होना(b) अपनी एक अलग पहचान बनाने की ओर बढ़ना(c) अधिक आत्मनिर्भरता की ओर उचित कदम बढ़ाना(d) उपर्युक्त सभी23/30 विकास के संदर्भ में निम्न में से कौनसा कथन सही है(a) विकास केवल बाल्यावस्था के दौरान ही होता है।(b) विकास बहुआयामी होता है।(c) विकास की दर, सभी संस्कृतियों में सभी के लिए समान होती है।(d) विकास केवल विद्यालय में होने वाले अधिगम से ही होता है।24/30 निम्नलिखित में से कौनसी पूर्व बाल्यावस्था की विशेषता नहीं है(a) गैर सामाजिक(b) पूर्व विद्यालयी अवस्था(c) पूर्व दलीय अवस्था(d)अनुकरण करने की अवस्था
25/30 किस अवस्था में बालक में आत्मनिर्भरता की भावना का विकास होने लगता है व बालक अपना कार्य स्वयं करने का प्रयास करने लगता है-(a) शैशवावस्था(b) पूर्व बाल्यावस्था(c) उत्तर बाल्यावस्था(d) किशोरावस्था26/30 व्यक्ति को गुण और अवगुण केवल अपने माता-पिता से नहीं बल्कि अन्य सभी पूर्वजों से प्राप्त होते हैं। यह वंशानुक्रम का कौनसा नियम है(a) जीव सांख्यिकी नियम(b) समानता का नियम(c) विभिन्नता का नियम(d) प्रत्यागमन का नियम27/30 अभिवृद्धि शब्द का प्रयोग किस प्रकार के परिवर्तनों के संबंध में किया गया है(a) शारीरिक परिवर्तनों के संबंध में(b) चिंतन शक्ति व संज्ञानात्मक व्यवहार में परिवर्तन के संबंध में(c) सामाजिक भावनात्मक व्यवहार में परिवर्तन के संबंध में(d) उपर्युक्त सभी
28/30 विकास प्रकट करता है
1. कार्यक्षमता, कार्यकुशलता और व्यवहार में आने वाले गुणात्मक परिवर्तनों को
2. व्यक्ति में आने वाले सम्पूर्ण परिवर्तनों को एकीकृत रूप में
3. प्रौढावस्था के लक्ष्य की ओर परिवर्तनों के प्रगतिशील क्रम को(a) केवल 1 व 2(b) केवल 2 व 3(c) केवल 1 व 3(d) 1, 2 व 329/30 ब्रूनर के संज्ञानात्मक विकास के संबंध में असत्य कथन का चयन कीजिए(a) पियाजे की तरह ब्रूनर ने भी अनुभूतियों और भाषा के महत्व को संज्ञानात्मक विकास के लिए महत्वपूर्ण माना है।(b) सक्रिय अवस्था में बालक प्रत्यक्ष अनुभव द्वारा ज्ञानेन्द्रियों की सहायता से संज्ञान का विकास करता है।(c) प्रतिविम्बात्मक अवस्था पियाजे की प्राकसंक्रियात्मक अवस्था के समानान्तर है।(d) उपर्युक्त सभी सत्य है।
30/30 वंशक्रम के प्रचलित नियमों का सही युग्म है-
(i) बीजकोश की निरंतरता का नियम
(ii) समानता का नियम
(iii) प्रत्यागमन का नियम
(vi) अर्जित गुणों में स्थानांतरण का नियम
उचित कूट का चयन कीजिए (a) केवल (i), (ii) तथा (iii)(b) केवल (i), (iii) तथा (iv)(c) केवल (i), (ii) तथा (iv)(d) सभी Result:
Telegram Group Join karne ke liye click kare
Psychology modal Paper-1
Psychology modal Paper-2
Psychology modal Paper-3
नोट- यह DHEER SINGH SIR / VANDANA JADON MAM की अधिकारिक WEBSITE नहीं है, यह पर जो टेस्ट उपलब्ध करवाये जाते है वह मैडम के नोट्स और विडियो से बनाये गए है
मैडम का कोर्स लेने के लिए क्लिक करे-
DHEER SIGH SIR KA COURSE LENE KE LIYE AVNI EDUCATION APP DOWNLOAD KARE
THANKYOU