मुगल एवं राजपूत संबंध के उपयोगी प्रश्न


मुगल एवं राजपूत संबंध के उपयोगी प्रश्न

मुगल एवं राजपूत संबंध, Mugal Rajpoot Sambandh

जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पाठ्य पुस्तकों का अहम योगदान है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार भी इन्हीं पुस्तकों में से प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाएगा । हम आपके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पुस्तकों में से बनाए गए प्रश्न लेकर आए हैं जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे ।यह प्रश्न माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पुस्तकों से बनाए गए हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के लिए यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे ।

  1. मुगल एवं राजपूत संबंध, Mugal Rajpoot Sambandh रीट के लिए विशेष  TEST  प्रारंभ करने  के नीचे दिए गए स्टार्ट बटन क्लिक करें 
  2. इस टेस्ट में कोई भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं है
  3. सभी प्रश्न उपयोगी है अतः सभी प्रश्नों को जरूर हल करे 
  4. यदि आप प्रतिदिन टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बैल आइकन को चालू कर ले ताकि जैसे ही नया टेस्ट अपलोड हो आपको तुरंत उसकी जानकारी प्राप्त हो जाए

मुगल एवं राजपूत संबंध के उपयोगी प्रश्न
1/26 भू राजस्व आकलन की तीन पद्धतियां बटाई, खेत बटाई तथा अंक बटाई का संबंध था?गल्ला बख्शी सेकनकुत सेजब्ती सेनशक से2/26 अबुल फजल के अनुसार अकबर के राज्य काल में जमीदारों का प्रतिधारण शुल्क कितना था?लगभग 52 लाख रुपएलगभग 55 लाख रुपएलगभग 65 लाख रुपएलगभग 58 लाख रुपए


3/26 मोरलैंड के अनुसार जमा का तात्पर्य क्या था?पूर्व भू राजस्व निर्धारणपूर्ण राजस्व निर्धारणवसूला गया भू राजस्वशासक वर्ग की शुद्ध आय4/26 सूफी में “तुर्कल्लाह” की उपाधि किसे दी गई?सलीम चिश्तीफरीदअमीर खुसरोइनमें से कोई नहींExplanation: शेख निजामुद्दीन ओलिया ने अमीर खुसरो को तुर्कअल्लाह की उपाधि प्रदान की


5/26 राबिया उददौरानी का मकबरा कहां बनाया गया है?औरंगाबाददिल्लीगुलबर्गलाहौर6/26 1605 में कुल मुगल सूबे कितने थे?141315127/26 दिल्ली सल्तनत में फिरोज तुगलक के बाद नहरों से पानी की आपूर्ति पर ध्यान देने वाला मुगल शासक कौन था?जहांगीरअकबरहुमायूंशाहजहां8/26 किसने बादशाहा या संप्रभुता को जिल-अल-अल्लाह की अवधारणा के विपरीत “फर-इ-इज्दी” के रूप में परिभाषित किया?शोएब अहमदबदायूनीअबुल फजलउपरोक्त में से कोई नहीं


9/26 बंगाल के प्रमुख बंदरगाह हुगली से पुर्तगालियों को निष्कासित करने वाला मुगल बादशाह कौन था?जहांगीरअकबरऔरंगजेबशाहजहां10/26 शहजादा शाहजहां के 1622 के विद्रोह का संबंध शाहजहां जहांगीर के निम्नांकित हुक्म से हुआ था?सूबेदार के रूप में बंगाल जाओकंधार के ऊपर चढ़ाई का नेतृत्व करोशहजादा खुसरो को सुपर करोमलिक अंबर पर हमला करें


11/26 एक विशाल मुगल स्मारक के किस भाग में प्राय:चापस्कंध प्राप्त होता है?परकोटामीनारगुंबदप्रवेश द्वार12/26 किनके शासकों को मुगल बादशाह तरफदार कहते थे?अहमदनगरगुजरातबीजापुर तथा गोलकुंडागोलकुंडा


13/26 किस राजपूत राज्य के उत्तराधिकारी के मामले में सम्राट जहांगीर ने हस्तक्षेप किया तथा अपनी पसंद से व्यक्ति को राज्याभिषेक किया?अजमेरमारवाड़जैसलमेरबीकानेर14/26 अकबर के दरबार में आने से पूर्व मियां तानसेन किस की सेवा में थे?जोधपुर के राजागोंडवाना की रानीरीवा के राजा रामचंद्र बघेलजयपुर के राजा


15/26 अबुल फजल ने आईन-ए-अकबरी में कुछ मुगल कलाकारों के नाम दिया है, जो मुगल शिल्प कला में कार्यरत थे । अबुल फजल द्वारा दी गई सही संख्या निर्दिष्ट कीजिए-3424282216/26 कौन सा अंचल 17वीं शताब्दी में शोरानील एवं अफीम के अपेक्षा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था?बिहारबुरहानपुर एवं सिंधगुजरातबंगाल एवं उड़ीसा


17/26 पीत्रा ड्यूरा शब्द किसकी और निर्देश करता है?विशेष प्रकार के कंगूरेभित्ति चित्रपिच्चीकारीइटालियन शैली की मूर्तियां18/26 मुगल साम्राज्य के अवसान के समय किसने जाटों को राजनीतिक शक्ति के रूप में संगठित किया?राजा रामचूड़ामनबदन सिंहसूरजमल19/26 W.H. मोरलैंड के आकलन के अनुसार 1600 ईस्वी में भारत की आबादी कितनी थी?12 करोड़15 करोड़10 करोड़8 करोड़


20/26 किस ग्रंथ की रचना दाराशिकोह ने की थी?शाहनामामुंतखब-उत-लुबाबपादशाह नामामज्म-उल-बहरीनExplanation: दाराशिकोह ने एक मौलिक पुस्तक मज्म-उल-बहरीन ( दो समुद्रों का संगम ) की रचना की। जिसमें हिन्दू और इस्लाम धर्म को एक ही ईश्वर की प्राप्ति के दो मार्ग बताया गया है।21/26 किस मुगल शासक ने मनसबदारी प्रथा में दोअस्पा “सिह अस्पा” श्रेणि का प्रवर्तन किया?शाहजहांऔरंगजेबजहांगीरअकबर


22/26 किसके शासनकाल में प्रभामंडल मुगल रूपचित्रकारी का विशेष लक्षण बना है?अकबरऔरंगजेबशाहजहांजहांगीर23/26 जहांगीर ने किस दरबारी चित्रकार को अपने दूत के साथ फारस के शाह के पास भेजा था?अबुलहसनमंसूरगोवर्धनबिशनदास


24/26 अबुल फजल ने अपनी रचनाओं में किसका उल्लेख किया है?आसान विधियांगुरुत्वाकर्षण का सिद्धांतदूरदर्शन केंद्र की क्रिया शैलीधातु ढलाई की प्रविधि25/26 किस ईस्वी सन् में कंधार हमेशा मुगलों के हाथों से निकलकर सफ़वियो के पास चला गया?1660162216321606


26/26 गज-ए-सवाई क्या थी?1. एक पांडुलिपि जिसमें सवाई जयसिंह के खगोलीय परीक्षण मिले हैं2. सूरत के समीप सबसे महत्वपूर्ण सीमा-शुल्क चौकी जिस का प्रबंध मुगल शासकों के अधीन था3. सवाई माधोपुर शहर का प्रमुख बाजार4. औरंगजेब का बड़ी तोप से सज्जित जलपोत Result:


मुगल एवं राजपूत संबंध, Mugal Evam Rajpoot Sambandh Test For REET 2022 के माध्यम से Rajasthan Board Books के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.


मौर्यकाल


मौर्यकाल टेस्ट-2


गुप्तकाल


Telegram group join karne ke liye click kare

Leave a Comment