भारतीय संविधान का निर्माण विशेषता एवं उद्देशिका से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न आपको जरूर आने चाहिए

 

भारतीय संविधान का निर्माण विशेषता एवं उद्देशिका के महत्वपुर्ण प्रश्न ये प्रश्न आपको जरूर आने चाहिए

भारतीय संविधान का निर्माण विशेषता एवं उद्देशिका के महत्वपुर्ण प्रश्न, भारत के संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न टेस्ट रूप में, Indian Constitution Quiz, Free Test Indian Geography.  For REET and Second Grade Exam, Indian  Political Questions,

जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पाठ्य पुस्तकों का अहम योगदान है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार भी इन्हीं पुस्तकों में से प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाएगा । हम आपके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पुस्तकों में से बनाए गए प्रश्न लेकर आए हैं जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे ।यह प्रश्न माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पुस्तकों से बनाए गए हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के लिए यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे ।


  1. भारतीय संविधान का निर्माण विशेषता एवं उद्देशिका के महत्वपुर्ण प्रश्न प्रारंभ करने  के नीचे दिए गए स्टार्ट बटन क्लिक करें 
  2. इस टेस्ट में कोई भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं है
  3. सभी प्रश्न उपयोगी है अतः सभी प्रश्नों को जरूर हल करे 
  4. यदि आप प्रतिदिन टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बैल आइकन को चालू कर ले ताकि जैसे ही नया टेस्ट अपलोड हो आपको तुरंत उसकी जानकारी प्राप्त हो जाए

1/20 संविधान सभा के संदर्भ में कौन-सा कथन त्रुटीपूर्ण है ?(a) संविधान सभा का निर्माण केबीनेट मिशन योजना के आधार पर किया गया।(b) संविधान सभा के सदस्यों का मनोनयन किया गया।(c) संविधान सभा के सदस्यों की संख्या जनसंख्या के आधार पर तय की गई।(d) ब्रिटिश प्रांतों से 292 सदस्य निश्चित किये गये थे।2/20 उद्देशिका में समाजवाद शब्द का उल्लेख किस संविधान संशोधन द्वारा किया गया ?(a) 42वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976(b) 44वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1978(c) 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1992(d) 86वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2002


3/20 निम्नलिखित में से संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष कौन था ?(a) के.टी. शाह(b) गोविन्द वल्लभ पन्त(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद(d) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा4/20 भारतीय संविधान की कौनसी विशेषता नहीं है-(a) लोकतांत्रिक पद्वति(b) मूल अधिकार एवं कर्तव्य(c) प्रत्येक नागरिक को रोजगार की सुरक्षा(d) स्वतंत्र न्यायपालिका


5/20 भारतीय संविधान की ‘मूल आत्मा’ कहा जाता है-(a) उद्देशिका(b) मूल अधिकार(c) नीति-निदेशक तत्त्व(d) नागरिकता6/20 संविधान सभा की अंतिम बैठक की अध्यक्षता किसने की थी ?(a) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद(c) श्री गणेश वासुदेव मावलंकर(d) डॉ. बी.आर. अंबेडकर


7/20 संविधान सभा के संबंध में असत्य कथन है(a) केबिनेट मिशन के प्रावधानों के अनुरूप गठित थी।(b) पूर्णतया प्रांतीय विधानसभाओं द्वारा निर्वाचित थी।(c) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा की अध्यक्षता में 9 दिसम्बर को प्रथम बैठक हुई थी।(d) स्वतंत्रता पश्चात् इसने विधानमण्डल की भूमिका निभानी शुरू की।8/20 संविधान सभा के संदर्भ में असंगत युग्म छाँटिए-(a) संवैधानिक सलाहकार- बी.एन.राव(b) स्थायी अध्यक्ष- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद(c) उपाध्यक्ष- एच.सी. मुखर्जीप्रारुप समिति के अध्यक्ष- जी.वी.मावलंकर9/20 भारतीय संविधान में कौन-सा प्रावधान इसके संघात्मक लक्षणों से संबंधित नहीं है?(a) अनुसूची VII(b) अनुसूची IV(c) भाग 6(d) भाग 1810/20 ‘शासनाध्यक्ष’ एवं ‘राष्ट्राध्यक्ष अलग-अलग होना प्रतीक है-(a) संघात्मक(b) एकात्मक(c) संसदात्मक(d) अध्यक्षात्मक


11/20 “संविधान की प्रस्तावना संशोधनीय है।” यह निर्णय किया गया(a) बेरूवारी वाद(b) गोलकनाथ वाद(c) केशवानन्द भारती वाद(d) मिनर्वा मिल्स वाद12/20 निम्नलिखित में से असंगत युग्म छाँटिए (संविधान सभा के संदर्भ में)(a) प्रथम बैठक- 9 दिसम्बर, 1946(b) द्वितीय बैठक-13 दिसम्बर, 1946(c) संविधान स्वीकृत- 26 नवम्बर, 1949(d) अंतिम बैठक- 24 जनवरी, 195013/20 संविधान निर्माण संबंधी तथ्यों में असत्य है-(a) अंतरिम संसद के रूप में संविधान सभा के अध्यक्ष श्री जी.वी. मावलंकर थे।(b) 26 नवंबर, 1949 से प्रतिवर्ष संविधान दिवस मनाया जाता है।(c) स्वतंत्रता पश्चात् संविधान सभा में 299 सदस्य थे।(d) 26 जनवरी, 1950 को संविधान पूर्णतः लागू हुआ था।


14/20 भारत में पंथनिरपेक्षता’ की अवधारणा प्रतिपादित होती है(a) उद्देशिका में(b) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार में(c) a एवं b दोनों में(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं15/20 संविधान की प्रस्तावना में उल्लेखित हम भारत के लोग’ से कौनसी अवधारणा स्पष्ट होती है ?(a) लोकतंत्र(b) गणतंत्र(c) समाजतंत्र(d) संप्रभुता16/20 संविधान की उद्देशिका में भारतीयों हेतु किस शब्द का प्रयोग किया गया है ?(a) लोग(b) नागरिक(c) लोग व नागरिक दोनों(d) दोनों में से कोई नहीं17/20 निम्नलिखित उद्देश्यों में से कौनसा एक भारत के संविधान की उद्देशिका में शामिल नहीं है ?(a) विचार की स्वतंत्रता(b) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता(c) विश्वास की स्वतंत्रता(d) आर्थिक स्वतंत्रता


18/20 निम्नलिखित में से कौनसा शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका में नहीं है?(a) समाजवादी(b) पंथनिरपेक्षता(c) प्रभुतासम्पन्न(d) नैतिकता


19/20 1946 में निर्मित अन्तरिम सरकार में कार्यपालिका परिषद् के उपसभापति थे ?(a) डॉ. एस. राधाकृष्णन(b) जवाहर लाल नेहरू(c) सी. राजगोपालचारी(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद20/20 संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे ?(a) जवाहर लाल नेहरू(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद(c) बी.एन. राव(d) महात्मा गाँधी Result:

भारतीय संविधान का निर्माण विशेषता एवं उद्देशिका के महत्वपुर्ण प्रश्न के माध्यम से संविधान (constitution) के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.


Hindi Test-4


Hindi Test-3


Hindi Test-2


Telegram group join karne ke liye click kare


RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE

Leave a Comment