Hindi Teaching Method MCQ 12 Free Test For REET CTET Both Level 2021

Hindi Teaching Method MCQ 12 Free Test For REET CTET Both Level 2021 (हिंदी शिक्षण विधियां)





1/30 अनवरत शब्द का विलोम है-सततलगातारस्थगनधीरे

2/30 निम्नलिखित में से किस विकल्प में शुद्ध शब्द नहीं है?प्राकृतिकविज्ञानिकआणविकप्रतिष्ठा3/30 निम्नलिखित में से कौन-सा एक विटप का पर्यायवाची नहीं है-द्रुमयवगाछपर्णीExplanation: वृक्ष के पर्यायवाची है द्रुम गाछ पर्णी

4/30 प्रादुर्भाव में कौनसी संधि है?विसर्ग संधियण संधिअयादि स्वर संधिव्यंजन संधि5/30 परमाणु शब्द में कौन सा समास है?कर्मधारयद्वंदतत्पुरुषबहुव्रीहि6/30 वैज्ञानिक शब्द में कौन सा प्रत्यय है?कविज्ञानइकनिक

7/30 अपरिहार्य शब्द में कौन सा उपसर्ग है-अअपहार्यय8/30 हमारे वैज्ञानिकों के जीवन में सुख दुख को लेकर काफी अटकलें लगाई जाती रही है, वाक्य में वैज्ञानिक शब्द में कौन सी संज्ञा है-व्यक्तिवाचकसमुदायवाचकभाववाचकजातिवाचक9/30 और यहां कैसे पहुंच गए? वाक्य में कैसे पद में कौन सा सर्वनाम है?प्रश्नवाचकअनिश्चयवाचकनिजवाचकपुरुषवाचक10/30 “अच्छा प्रबंधन ऊपर उठने तथा पीछे करने की प्रक्रिया इस प्रकार अनवरत जारी रखता है” वाक्य में अच्छा प्रबंधन शक्ति किस विशेषण का है-संबंध वाचकगुणवाचक विशेषणअनिश्चित संख्यावाचकनिश्चयवाचक सर्वनाम विशेषण

11/30 संचालन शब्द में कौन सा उपसर्ग है?समसंसंचासम्12/30 “कभी गोली का लक्ष्य बनाकर” गोली शब्द का सही बहुवचन शब्द है?गोलियांगोलियोंगोलेगालियों13/30 निम्नलिखित में से बहुवचन शब्द कौन सा है?मनुष्यमात्रदर्शनयुग14/30 “ऐसा संतुलन सुलभ नहीं होने के कारण उन्हें पूर्णता में समझने वाले विरल मिलते हैं ।” वाक्य में कौन सा काल है-संदिग्ध भूतकालअपूर्ण भूतकालसामान्य वर्तमान कालसंदिग्ध वर्तमान काल

15/30 Edit Question hereOption 1Option 2Option 3Option 416/30 “ऐसे दो व्यक्ति सब जगह मिल सकते हैं” इस वाक्य का अपूर्ण भूतकाल में परिवर्तन होगा-ऐसे दो व्यक्ति सब जगह मिल गए थेऐसे दो व्यक्ति सब जगह मिल गए होंगेऐसे दो व्यक्ति सब जगह मिल सकते थेऐसे दो व्यक्ति सब जगह मिल गए17/30 उनके चरित्र की उजली रेखाओं पर काली तुली फेरकर प्रतिशोध लेते रहते हैं, वाक्यांश में प्रतिशोध शब्द का उपर्युक्त आशय है-बदलाबाधाखोजनिषेध18/30 प्रतिशोध लेते रहते हैं वाक्य का संबंध किस काल से है-तात्कालिक वर्तमान कालसामान्य वर्तमान कालपूर्ण वर्तमान कालसामान्य भूतकाल

19/30 “यदि तुम आओ तो मैं चलूं” यह वाक्य किस प्रकार का है-इच्छा वाचकविधान वाचकसंकेतवाचकसंदेह वाचक20/30 निम्नलिखित में से कौन-सा एक मिश्र वाक्य है-महेश ने श्रम किया परंतु सफल नहीं हो पायापरिश्रम करोगे तो सफल अवश्य हो जाओगेकमल मंदिर गया और दर्शन करके लौट आयासुबह होते ही मैं निकल पड़ा21/30 अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत लोकोक्ति का भावार्थ है-स्वयं का परिश्रम ही काम आता हैअवसर बीत जाने के बाद पछताना व्यर्थ हैमूर्खों की मेहनत का लाभ अन्य उठाते हैंएकता का अभाव

22/30 भाषा शिक्षण में कौन सी विधि भाषा शिक्षण उपागम के रूप में उस कौशल को बढ़ाती है जो एक प्रकार से ग्राह्य कौशल है?ध्वन्यात्मकअनुकरणव्याकरण अनुवादइनमें से कोई नहीं23/30 “भाषा विचारों की अभिव्यक्ति का माध्यम है” यह कथन किसने दिया-सुमित्रानंदन पंतस्वीटपतंजलिरामचंद्र वर्मा24/30 ऐसी भाषा जिसमें शुद्धता, अशुद्धता शब्द या वाक्य विन्यास का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है कहलाती है?राष्ट्रभाषाराजभाषाबोलीप्रादेशिक भाषा

25/30 घर की वस्तुओं के बिंब कौन सी भाषा बिंब के अंतर्गत आते हैं?भाव बिंबश्रव्य बिंबविचार बिंबदृश्य बिंब26/30 मैथर्ड एंड टेक्निक्स ऑफ टीचिंग नामक पुस्तक लिखी गई?बाइनिंगएस.के. कोचरमाध्यमिक शिक्षा आयोगआचार्य रामचंद्र शुक्ल27/30 निम्नलिखित में से किस विधि को भंडारकर विधि के नाम से भी जाना जाता है?व्याकरण अनुवाद विधिसमवाय विधिआगमन निगमन विधिभाषा संसर्ग विधि

28/30 निबंधात्मक परीक्षण, सर्वाधिक प्रचलित उपलब्धि परीक्षण है फिर भी इसका प्रमुख दोष है-बालकों की प्रगति का वास्तविक ज्ञानविश्वसनीयता का अभावउत्तर एवं भाव प्रस्तुत करने की स्वतंत्रताउपरोक्त सभी

29/30 मूल्यांकन की प्रक्रिया है-उद्देश्य की उपलब्धि के विस्तार का निर्धारणपरिणामों की गुणवत्ता तथा मूल्यों का निश्चय करनाअनुदेशन के परिणामों की तुलना करनाउपरोक्त सभी30/30 वस्तुनिष्ठ परीक्षा का गुण है?विश्वसनीयताव्यवहारिकतावैधताउपरोक्त सभी Result:


For Test 1 Click here


For Test 2 Click here





Hindi Teaching Method MCQ 12 Free Test For REET CTET Both Level 2021 (हिंदी शिक्षण विधियां) यह निशुल्क प्रश्न टेस्ट सीरीज आपके हिंदी शिक्षण विधियां को बेहतर बनाता है, यदि आप रोजाना हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए निशुल्क प्रश्नों का अभ्यास करते हैं तो आपको ज्ञान में सुधार अवश्य मिलेगा, यहां पर उपलब्ध सभी प्रश्न समान अंगों के हैं तथा कुल प्रश्नों की संख्या 20 है जोकि हिंदी शिक्षण विधियांसे संबंधित है

Click here to join our Telegram Group


Click here to join our facebook page




इस पोस्ट के Hindi Teaching Method MCQ 12 Free Test For REET CTET Both Level 2021 (हिंदी शिक्षण विधियां)  यहां पर आपको REET CTET UPTET TGT PGT IIIrd Grade IInd Grade Teacher   यहां पर दिए गए प्रश्न सभी प्रकार की शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है तथा आगामी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के लिए लाभदायक साबित होंगे


Leave a Comment