TET Registration 2022: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 21 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू

TET Registration 2022: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 21 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू

Gujrat TET Registration 2022: शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. गुजरात टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू की जा रही है. स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर जीतू वाघानी द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह टीईटी परीक्षा के संबंध में जानकारी  शेयर की गई है.

गुजरात टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन कक्षा 1 से 8 के शिक्षकों की भर्ती के लिए किया जाएगा. जिसमें 2 पेपर आयोजित होंगे. ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें TET-1 परीक्षा देनी होगी जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए TET 2  परीक्षा देनी होगी।

पिछले 5 वर्षों  से  State TET परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था आखरी बार TET-1 परीक्षा का आयोजन मार्च 2018 में किया गया था जबकि  TET-2 परीक्षा अगस्त 2017 में आयोजित की गई थी.

Gujarat TET 2022 Exam Overview

Name of the Exam Gujrat TET
Conducting Department The Board of Secondary Education of Gujarat
Exam Level State
Frequency Once a year
Mode of Exam Offline
Exam Duration 150 Minutes
Notification Release Date October 2022
Application Start Date 21st October 2022
Exam Date To Be Announced

 

Gujrat TET सर्टिफ़िकेट की वैद्यता अब लाइफ़टाइम 

गुजरात में टेट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मिलने वाले TET सर्टिफिकेट की वैधता अब लाइफ टाइम कर दी गई है. यह फैसला पिछले जून में किया गया था जिसमें गुजरात राज्य शाखा संचालक महामंडल द्वारा देश के अन्य राज्यों की तरह ही TET सर्टिफिकेट की अवधि को 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कम दिया गया है.

Click Here For Official Website- Click Here

Read Also-

The Tata Capital Pankh Scholarship Programme for Professional Undergraduate Courses 2022-23

 

Leave a Comment