Common Eligibility Test राजस्थान का इतिहास राजस्थान के प्राचीन अभिलेख के प्रमुख प्रश्न

Common Eligibility Test राजस्थान का इतिहास (राजस्थान के प्राचीन अभिलेख)  के प्रमुख प्रश्न परीक्षा के लिए जरुर पढ़े 




Common Eligibility Test राजस्थान का इतिहास (राजस्थान के प्राचीन अभिलेख)  CET Exam 2023 के लिए महत्वपुर्ण है यहाँ पर उपलब्ध करवाए गए प्रश्न आपको CET-I Exam Graduation Level में उपयोगी साबित होंगे. 

CET-I Exam Graduation Level समान पात्रता परीक्षा 2022 Graduation Level का आयोजन जनवरी माह में किया जायेगा  इसके लिए हम आपके लिए  राजस्थान का इतिहास (राजस्थान के प्राचीन अभिलेख) के प्रमुख प्रश्न इस Article में उपलब्ध करवा रहे हैं

निम्नलिखित में से एकलिंग शिलालेख (1488 ई.) का लेखक है?

(1) महेश्वर

(2) जगन्नाथ राय

(3) राणा कुंभा

(4) जगत सिंह

Answer-1

 

बिजौलिया अभिलेख के अनुसार सांभर झील का निर्माण किसने करावाया?

(1) गोविन्द राज

(2) वासुदेव

(3) विग्रह राज

(4) दुर्लभ राज

Answer-2

 

घोसुण्डी शिलालेख किस लिपि में है?

(1) ब्राह्मी लिपि

(2) देवनागरी लिपि

(3) महाजनी लिपि

(4) हर्ष लिपि

Answer-1

 

वह कौनसा अभिलेख है, जो महाराणा कुंभा के लेखन पर प्रकाश डालता है-

(1) कुंभलगढ़ प्रशस्ति (1460 ई.)

(2) कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति (1460 ई.)

(3) जगन्नाथ राय प्रशस्ति (1652 ई.)

(4) राज प्रशस्ति (1676 ई.)

Answer-2

 

किस अभिलेख में गुर्जर प्रतिहारों को लक्ष्मण के वंशज कहा गया है?

(1) घटियाल अभिलेख

(2) जोधपुर अभिलेख

(3) ग्वालियर अभिलेख

(4) दौलतपुरा अभिलेख

Answer-3




जैन मंदिर की स्थापना का उल्लेख करने वाला प्रतिहार अभिलेख कौन-सा है ?

(1) मण्डोर अभिलेख

(2) नाडोल अभिलेख

(3) नागदा अभिलेख

(4) घटियाला अभिलेख

Answer-1

 

निम्नलिखित में से किस राजपूत राजवंश पर बिजौलिया अभिलेख प्रकाश डालता है?

(1) चौहान

(2) प्रतिहार

(3) राठौड़

(4) कछावा

Answer-1

 

निम्नलिखित में से कौनसा शिलालेख प्रतिहारों का इतिहास बताता है?

(1) मंडोर शिलालेख

(2) नंदस्युपा स्तंभ शिलालेख

(3) घोसुंडी शिलालेख

(4) बिजौलिया शिलालेख

Answer-1

 

  किस शिलालेख में चौहानों को वत्सगोत्र ब्राह्मण कहा गया है?

(1) बिजौलिया शिलालेख

(2) नेमीनाथ शिलालेख

(3) चीरवा शिलालेख

(4) रणकपुर शिलालेख

Answer-1

 

घोसुण्डी शिलालेख में कौनसी भाषा प्रयुक्त की गई है?

(1) प्राकृत

(2) हिन्दी

(3) संस्कृत

(4) राजस्थानी

Answer-3




बड़वा ग्राम (कोटा) में कितने मौखरी यूप अभिलेख प्राप्त हुए हैं?

(1) 5

(2) 3

(3) 4

(4) 7

Answer-2

 

किसानों से वसूल की जाने वाली विविध लाग-बागों का उल्लेख किसमें प्राप्त होता है?

(1) पुर ताम्रपत्र 1535 ई.

(2) चीकली ताम्रपत्र 1483 ई.

(3) खेरोदा ताम्रपत्र 1437 ई.

(4) आहड़ ताम्रपत्र 1206 ई.

Answer-2

 

निम्नलिखित में से कौन-सा मण्डोर के प्रतिहारों के इतिहास की जानकारी देता है?

(1) सम्भोली अभिलेख

(2) घटियाला अभिलेख

(3) बीजापुर अभिलेख

(4) अरथुना अभिलेख

Answer-2

 

अभिलेख, जो प्राचीन राजस्थान में भागवत सम्प्रदाय के प्रभाव की पुष्टि करता है-

(1) घटियाला अभिलेख

(2) हेलियोदोरस का बेसनगर अभिलेख

(3) बुचकला अभिलेख

(4) घोसुण्डी अभिलेख

Answer-4

 

वह कौनसा शिलालेख है जिससे ज्ञात होता  है कि विग्रहराज चतुर्थ ने दिल्ली को अपने अधीन किया था?

(1) बड़ली शिलालेख

(2) बिजौलिया शिलालेख

(3) नांद शिलालेख

(4) थानवला शिलालेख

Answer-2

 

‘पृथ्वीराज विजय’ की रचना किसने की? 




(1) जयानक

(2) मलिक मोहम्मद जायसी

(3) चन्दबरदाई

(4) उक्त कोई नहीं

Answer-1

 

बड़ली प्रस्तर अभिलेख प्राप्त हुआ था-

(1) अम्बा माता मंदिर में

(2) भिलोट माता मंदिर में

(3) शिव मंदिर में

(4) सावित्री मंदिर में

Answer-2

 

बरली का शिलालेख, जो कि अशोक काल से पूर्व का माना जाता है, कहाँ स्थित है?

(1) अजमेर 

(2) जयपुर

(3) टोंक

(4) भीलवाड़ा

Answer-1

 

बिजौलिया अभिलेख किस वंश के इतिहास की जानकारी का महत्त्वपूर्ण साधन है?

(1) राठौड़

(2) सिसोदिया

(3) चौहान

(4) प्रतिहार

Answer-3

 

बिजौलिया शिलालेख किस चौहान नरेश के काल का है?

(1) सोमेश्वर

(2) पृथ्वीराज

(3) अजयराज

(4) हरिराज

Answer-1

 

बसन्तगढ़ का शिलालेख किस वंश से सम्बन्धित है?

(1) सोलंकी

(2) चौहान

(3) राठौड़

(4) चावड़ा

Answer-4

 

बिजौलिया अभिलेख के अनुसार सांभर झील का निर्माण किसने करवाया ?

(1) गोविन्द राज

(2) वासुदेव

(3) विग्रह राज

(4) दुर्लभ राज

Answer-2

 

राजस्थान का प्राचीनतम अभिलेख कौनसा है?

(1) बड़ली

(2) मानमौरी

(3) घोसुण्डी

(4) नगरी

Answer-1

 

मौखरी राजवंश का उल्लेख कहाँ मिलता है?

(1) सारणेश्वर

(2) बड़वा

(3) बिजौलिया

(4) रणकपुर

Answer-2

 

प्रतिहार नरेश कुक्कुक का उल्लेख ?




(1) घटियाला

(2) किराडू

(3) एकलिंग

(4) राज प्रशस्ति

Answer-1

REET Main Exam Date 2023 रीट मुख्य परीक्षा अब फरवरी 2023 में आयोजित नहीं होगी

REET Main Exam Date 2023 रीट मुख्य परीक्षा अब फरवरी 2023 में आयोजित नहीं होगी

Second Grade Exam Rajasthan GK 1000 Questions Practice Set-3

SSC GD Exam 2023 Free Online MCQ Test-3

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करे 

Common Eligibility Test राजस्थान का इतिहास (राजस्थान के प्राचीन अभिलेख)  के प्रश्न के बारे में आप हमें कमेंट करके बताये की आपको यहाँ पर बनाये गए प्रश्न कैसे लगे 

Leave a Comment