बीकानेर के राठोड़ वंश के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए उपयोगी टेस्ट

 
 

बीकानेर के राठोड़ वंश से संबंधित प्रश्न REET सेकंड ग्रेड एवं सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी


बीकानेर के राठोड़ वंश से संबंधित प्रश्न Rajasthan GK Free Test for REET, LDC, Gram Sewak, Rajasthan Police, S.I. Second Grade Exams.  Rajasthan GK Online Test 2021-2022, REET Rajasthan GK Question PDF Download, Rajasthan History Questions. 

 

बीकानेर के राठोड़ वंश से संबंधित प्रश्न सभी प्रकार की प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से राजस्थान सामान्य ज्ञान  बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में   बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “RAJASTHAN GK TEST” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, High court एलडीसी, RPSC Exams, LDC, Police आदि। इस खंड में हम हिंदी में इतिहास के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें। 

बीकानेर के राठोड़ वंश से संबंधित प्रश्न
1/25 बीकानेर की स्थापना 12 अप्रैल 1488 ई. को किसके द्वारा की गईगंगासिंहराव बीकाराव नराराज रायसिंह2/25 प्राचीन काल में बीकानेर को किस नाम से जाना जाता हैढूढाँडहाड़ोतीजांगल प्रदेशमत्स्य प्रदेश3/25 बीकानेर के किस शासक ने गिरी सुमेल युद्ध में शेरशाह सूरी की सहायता की थीराव जैतसीकर्णसिंहकल्याणमलराव बीका


4/25 बीकानेर के किस शासक ने मुगलों की जीवन पर्यन्त सेवा की थीमहाराजा रायसिंह नेअनूपसिंहगंगासिंहराव बीका5/25 ख्यातों के अनुसार रायसिंह को ‘ राजपूताने का कर्ण ‘ की उपाधि किसके द्वारा दी गई?बीठू सूजामुंशी देवीप्रसादकर्नल जेम्स टॉडइनमें से कोई नहीं6/25 बीकानेर के किस शासक ने गिरी सुमेल के  युद्ध में शेरशाह सूरी की सहायता की थीराव जैतसीकर्णसिंहकल्याणमलराव बीका


7/25 जूनागढ़ किले का निर्माणकर्ता (1594ई. किसे कहा जाता है -रायसिंहअनूपसिंहदलपतसिंहगंगासिंह8/25 लालगढ़ पैलेस , बीकानेर का निर्माण करवाया थाराव बीकामहाराजा गंगासिंहराव कल्याण मलमहाराजा लालसिंह9/25 1541 ई. के मारवाड़ के शासक मालदेव ने बीकानेर के किस शासक को पराजित कर बीकानेर पर अपना अधिकार कर लिया -राव बीकाराव जैतसीमहाराजा रायसिंहराव कल्याणमल


10/25 बीकानेर का प्रथम शासक जिसने 1570 में नागौर दरबार में उपस्थित होकर अकबर की अधीनता स्वीकार की-महाराजा रायसिंहमहाराजा कर्णसिंहराव जैतसीराव कल्याणमल11/25 जूनागढ़ प्रशस्ति जूनागढ़ किले में किसके द्वारा स्थापित करवाई गई-महाराजा कर्णसिंहरायसिंहगंगासिंहराव कल्याणमल12/25 ‘जांगलधर बादशाह’की उपाधि किसने धारण कीअनूपसिंहसूजानसिंहरायसिंहकर्णसिंह


13/25 बीकानेर के किस शासक ने (हुरड़ा) सम्मेलन में भाग लिया थासूजानसिंहजोरावर सिंहगजसिंहराव जैतसी14/25 बीकानेर के किस शासक नें भटनेर दुर्ग का नाम हनुमानगढ़ रखा -शार्दुल सिंहगंगासिंहसूरत सिंहरतनसिंह15/25 राजस्थान के किस शासक ने ‘भारतीय संघ अधिनियम’ पर सर्वप्रथम हस्ताक्षर कियेशार्दुल सिंहगंगासिंहडुंगरसिंहरतनसिंह


16/25 किस शासक नें “आंग्ल -अफगान व द्वितीय आग्ल सिक्ख युद्व ” में अग्रेजों की सहायता की थी-सुरत सिंहसरदार सिंहडुंगरसिंहरतनसिंह17/25 “बीकानेरी भूजिया’ की शुरूआत किसके समय हुई -कल्याण मलरायसिंहसूजान सिंहडूंगर सिंह18/25 ‘कर्मचन्द्रवंशोत्कीर्तनकं काव्यम्’ के लेखक कौन हैजयसोमचन्द्रबरदाईकरणीदानईसरदास


19/25 देशनोक में करणीमाता के मूल मंदिर का निर्माण किसने करवाया थागंगासिंहसूरत सिंहराव बीकाराव जैतसी20/25 राव जैतसी किस युद्ध में लड़ता हुआ मारा गया?पहोबा युद्ध मेंमतीरे की राड़ युद्ध मेंगिरी सुमेल युद्ध मेंबयाना युद्ध में21/25 बीकानेर के किस शासक को औरंगजेब ने ‘महाराजा और माही भरातिब’ की उपाधि दीअनूपसिंहसूजान सिंहगजसिंहदलपत सिंह


22/25 श्री राजराजेश्वर महाराजाधिराज शिरोमणि की उपाधि किसनें धारण की थीजोरावर सिंहरतनसिंहगजसिंहराव लूणकर्ण23/25 गंगासिंह के संबंध में सत्य कथन है -गंगा रसीला सेना लेकर चीन गए थेवर्साय के शांति सम्मेलन में भाग लिया थातीनों गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया थाउपरोक्त सभी24/25 बीकानेर राठौड़ राजवंश की कुलदेवी है -नागेणची माताकरणी माताअन्नपूर्णा मातास्वांगियां माता


25/25 राव बीका ने अपनी प्रथम राजधानी कौनसी बनाई थीबीकानेरकोडमदेसरअहिच्छत्रपुरगंगानगर Result:

बीकानेर के राठोड़ वंश से संबंधित प्रश्न यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद




टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े


Rajasthan GK Test-35


Test-34


Test-33


Test-32


गुहिल वंश


महाजनपद काल


Test-31

Leave a Comment