भारतीय संसद के महत्वपुर्ण प्रश्न ये प्रश्न आपको जरूर आने चाहिए
भारतीय संसद के महत्वपुर्ण प्रश्न, भारत के संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न टेस्ट रूप में, Bhartiya Sansad, Free Test Political Science. For REET and Second Grade Exam, Indian Political Questions,
जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पाठ्य पुस्तकों का अहम योगदान है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार भी इन्हीं पुस्तकों में से प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाएगा । हम आपके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पुस्तकों में से बनाए गए प्रश्न लेकर आए हैं जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे ।यह प्रश्न माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पुस्तकों से बनाए गए हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के लिए यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे ।
- भारतीय संसद के महत्वपुर्ण प्रश्न प्रारंभ करने के नीचे दिए गए स्टार्ट बटन क्लिक करें
- इस टेस्ट में कोई भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं है
- सभी प्रश्न उपयोगी है अतः सभी प्रश्नों को जरूर हल करे
- यदि आप प्रतिदिन टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बैल आइकन को चालू कर ले ताकि जैसे ही नया टेस्ट अपलोड हो आपको तुरंत उसकी जानकारी प्राप्त हो जाए
1/20 संसदीय प्रणाली की सरकार को अन्य किस नाम से जाना जाता है?अध्यक्षात्मक सरकारलोकतंत्रात्मक सरकारसंघीय सरकारगणतंत्रीय सरकार2/20 निम्नलिखित में से संविधान के कौन-से भाग में संसद के गठन, संरचना अवधि इत्यादि का वर्णन किया गया है?भाग-2भाग-6भाग -7भाग -53/20 संसदीय शब्दावली में प्रश्नकाल का अर्थ हैवह दिन जब लोकसभा में कोई कार्य नहीं होतानिलंबन प्रस्तावसांसदों द्वारा पूर्व सूचना के आधार पर मंत्रियों से प्रश्न पूछनालोकसभा अध्यक्ष को तारांकित प्रश्नों को देना।4/20 ‘वार्षिक वित्तीय विवरण’ के साथ संसद में निम्नलिखित में से कौन-से आलेख प्रस्तुत किए जाते है? 1. विनियोग विधेयक 2. अनुदान मांग 3. अनुपूरक अनुदान की मांग नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएकेवल 1 और 2केवल 21, 2 और 3केवल 3
5/20 संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अन्तर्गत धन विधेयक को परिभाषित किया गया है?अनुच्छेद-110अनुच्छेद-111अनुच्छेद-112अनुच्छेद-1136/20 संसद के दोनों सदनों के अधिवेशनों के मध्य अन्तर कितने माह से अधिक नहीं होना चाहिए?6 माह7 माह5 माह12 माह7/20 निम्नलिखित में से कौन-सी समिति संसद की स्थाई समितियों मे शामिल है?लोकलेखा समितिप्राक्कलन समितिसार्वजनिक उपक्रम समितिउपर्युक्त सभी8/20 संसद के प्रत्येक सदन का प्रत्येक सदस्य राष्ट्रपात के समक्ष शपथ लेता है, जब तक कोई सदस्य शपथ नहीं लेता तब तक वह सदन की बैठक में हिस्सा नहीं ले सकता है। उक्त परिस्थितियों में यदि कोई व्यक्ति सदन के सदस्य बैठक में हिस्सा लेगा तो प्रतिदिन का जुर्माना होगा?₹ 100₹ 500₹ 1500₹ 500
9/20 निम्नलिखित विधेयकों में से किसे/किन्हें पारित करन के लिए संसद के दोनों सदनों के बीच मतभेद होने पर संयुक्त बैठक की सहायता नहीं ली जा सकती है। 1. धन विधेयक 2. संविधान संशोधन विधेयक 3. साधारण विधेयक नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।केवल 1केवल 1 और 2केवल 31, 2 और 310/20 स्वतंत्र भारत में अब तक कितनी बार संसद की संयुक्त बैठक हो चुकी है?तीन बारदो बारचार बारपाँच बार11/20 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएI. संसद के प्रश्नकाल में तारांकित प्रश्नों का उत्तर लिखित में दिया जाता है इसलिए बाद में पूरक प्रश्न नहीं पूछे जा सकते। II. संसद के प्रश्नकाल में अल्प सूचना के प्रश्नों का उत्तर मौखिक रूप से दिया जाता है। III. प्रश्नकाल में अतारांकित प्रश्नों का उत्तर मौखिक रूप से दिया गया है। उक्त कथनों में से सत्य कथन/कथनों का चयन कीजिएकेवल Iकेवल IIकेवल IIII, II व III12/20 संसद के किस सदन को प्रतिनिधि सभा कहा जाताराज्य सभालोकसभाराज्य सभा व लोकसभा (दोनों)इनमें से कोई नहीं
13/20 सांसदों के वेत्तन-भत्तों का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है?राष्ट्रपति द्वारासंसद द्वारान्यायपालिका द्वाराराष्ट्रपति की अध्यक्षता में एक समिति द्वारा14/20 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1.धन विधेयक को केवल लोकसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है। 2. धन विधेयक को प्रधानमंत्री की सिफारिश पर लोकसभा में प्रस्तुत किया जाता है। उपर्युक्त कथनों में से सत्य कथन/कथनों का चयन) कीजिएकेवल I सहीकेवल II सहीI व II दोनों सहीI व II दोनों गलत15/20 भारत की संसद का उद्घाटन कब हुआ?192719351919195216/20 संसद का उल्लेख निम्नलिखित में से कौन-से अनुच्छेद में किया गया है?अनुच्छेद – 80अनुच्छेद – 81अनुच्छेद – 79अनुच्छेद -58
17/20 निम्नलिखित में से सुमेलित हैसंसद – केंद्र सरकार के विधायी अंगलोक सभा – निचला सदनराज्य सभा – उच्च सदनउपर्युक्त सभी18/20 निम्नलिखित में से किसी विधेयक को धन विधेयक प्रमाणित करता है?गृह मंत्रीराष्ट्रपतिलोकसभा का अध्यक्षप्रधानमंत्री19/20 ‘लोक लेखा समिति’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए1. इस समिति में 15 सदस्य लोकसभा से तथा 7 सदस्य राज्यसभा से होते हैं। 2 किसी भी मंत्री को इस समिति का सदस्य बनाया जा सकता है। 3. लोकसभा में विपक्ष के नेता को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?केवल 2 और 3केवल 1केवल 1 और 21 और 3
20/20 साधारण विधेयक से संबंधित गतिरोध को दूर करने के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक कौन बुलाता हैराष्ट्रपतिप्रधानमंत्रीलोकसभा अध्यक्षउपराष्ट्रपति Result:
भारतीय संविधान का निर्माण विशेषता एवं उद्देशिका के महत्वपुर्ण प्रश्न के माध्यम से संविधान (constitution) के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.
Hindi Test-4
Hindi Test-3
Hindi Test-2
Telegram group join karne ke liye click kare
RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE