REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-9 मुख्य परीक्षा में राजस्थान भूगोल से पूछे जाने वाले महत्वपुर्ण प्रश्न
जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 3 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-9 राजस्थान की सभ्यताओ के महत्वपूर्ण प्रश्न मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे
REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-9
Join Our Telegram Group For All Free Test
Other Test Series
- RPSC Second Grade First Paper Practice Set-5
- RPSC Second Grade Exam जीन पियाजे से सम्बंधित प्रश्न
- REET 3rd Grade Main Examराजस्थान सामान्य ज्ञान(राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र)
- द्वितीय श्रेणी प्रतियोगिता परीक्षा 2022 पंचायती राज (स्थानीय स्वशासन) के उपयोगी प्रश्न
- RPSC Second Grade First Paper Practice Set-11
- REET Certificate Latest News 2022 रीट प्रमाण पत्रों का वितरण कब होगा ?
Your Rank Is Here
User Name | Score |
---|---|
Dinesh Garasiya | 61.9% |
Nikita | 61.9% |
Pinki | 66.67% |
Dinesh Garasiya | 61.9% |
Suman | 80.95% |
S | 38.1% |
Bhadu | 66.67% |
REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-8
आभानेरी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा / कौनसे विकल्प सही हैं ? 1. यहां निर्मित हर्षत माता मंदिर प्रतिहारों के सामंत चौहानों ने बनवाया था। 2. यहां की चांद बावड़ी विश्व प्रसिद्ध है । 3. यहां का पिप्पलाद माता का मंदिर प्रसिद्ध हैं ?
(a) केवल 2
(b) 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 3
Answer-2
डूंडलोद किसके लिए प्रसिद्ध हैं ?
(a) पुरातात्विक सील के लिए
(b) आध्यात्मिक एवं धार्मिक स्थल के लिए
(c) सूफी संत की दरगाह के लिए
(d) हवेलियों एवं परम्परागत सुन्दर इमारतों के लिए
Answer-4
विमल शाह निर्मित प्रसिद्ध जैन मंदिर कहां स्थित हैं ?
(a) रणकपुर
(b) पाली
(c) ओसियां
(d) देलवाड़ा
Answer-4
बूंदी में स्थित रानीजी की बावड़ी का निर्माण किसने करवाया ?
(a) रानी पद्मिनी
(b) रानी नाथावती
(c) रानी विजया देवी
(d) रानी गायत्री
Answer-2
अपनी गोपुरम आकृति के लिए प्रसिद्ध रंगनाथ मंदिर, जिसका निर्माण सेठ पूरणमल ने 1844 ई. में
करवाया, कहां स्थित हैं ?
(a) पुष्कर में
(b) नाथद्वारा में
(c) करौली में
(d) आबू रोड़ में
Answer-1
जोधपुर नरेश मानसिंह की रानी भटियाणी प्रतापकुंवरी ने अपने द्वारा बनाये गये मंदिर को पुनः अन्यत्र बनवाया, क्योंकि पहले वाला मंदिर जमीन में धंस गया था, और उसने उसकी प्राण प्रतिष्ठा 1857 में कराई। उस मंदिर का नाम हैं ?
(a) कुज बिहारी मंदिर
(b) घनश्यामजी का मंदिर
(c) तीजा मांजी का मंदिर
(d) महामंदिर
Answer-3
संत बखनाजी, संतदासजी, संत रज्जबजी किस सम्प्रदाय से संबंधित थे?
(a) कबीरपंथ
(b) लालदासी
(c) रामस्नेही
(d) दादूपंत
Answer-4
रानी जी की बावड़ी का निर्माण………….. के द्वारा सन …….. में राजा के शासन काल में कराया गया था ?
(a) हाड़ी रानी द्वारा 1680 ई. में राव अनिरूध सिंह के काल में
(b) भीमसिंह द्वारा 1705 ई. में राव बुद्ध सिंह के काल में
(c) लाड़ कंवरो द्वारा 1708 ई. में रामसिंह के काल में
(d) लाड़ कंवरो द्वारा 1700 ई. में बुद्ध सिंह के काल में
Answer-1
तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-9 के बारे में कमेंट जरुर करे की आपको यह प्रश्न कैसे लगे और कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं यदि आपको कोई विशेष क्विज प्रारंभ करवानी है तो भी आप कमेंट कर सकते हैं