RPSC first Grade Exam 2022:- School Management Questions Part-3

RPSC Exam 2022 School Management Part-3

RPSC Exam 2022 School Management Part-3 यहाँ पर आपको School Management ( विद्यालय प्रबंधन)  के 15 उपयोगी प्रश्नों का सेट साझा कर रहे है  इन प्रश्नों के अधिक से अधिक अभ्यास से आप  First Grade Exam 2022 में अच्छा स्कोर कर पाएंगे

RPSC Exam 2022 School Management Part-3

1/15 समग्र शिक्षा अभियान की अवधि क्या है ?(A) 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2020(B) 31 मार्च 2018 से 1 अप्रैल 2020(C) 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2020(D)31 मार्च 2017 से 1 अप्रैल 20202/15 राजस्थान में राज्य स्तर की समसा के संचालन की सर्वोच्च नोडल एजेंसी है ?(A) RCSE(B) RCEE(C) RCSCE(D) उपरोक्त सभी


3/15 समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत खंड स्तर का सर्वोच्च पदाधिकारी कौन होगा ?(A) BRCF(B) BEEO(C) ABEEO(D)DEO4/15 समग्र शिक्षा अभियान में निम्न में से किस को शामिल किया गया है ?(A) S.S.A(B) RMSA(C) TE(D) तीनो


5/15 समग्र शिक्षा अभियान का संबंध है ?(A) कक्षा 1 से 12 तक(B) पूर्व प्राथमिक से 12 तक(C) कक्षा 6 से 12 तक(D)कक्षा 1 से 8 तथा 9 से 12 तक6/15 समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला स्तर का पदाधिकारी कौन होगा ?(A) DPC(B) ADPC(C) APC(D) DEO


7/15 समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला स्तर का पदाधिकारी  जिला परियोजना समन्वयक (डीसीपी) कौन होगा ?(A) DEO(B) ADPC(C) APC(D) CDEO8/15 निम्नलिखित में से समग्र शिक्षा अभियान की कार्य योजना का भाग नहीं है ?(A) डिजिटल शिक्षा(B) स्कूलों का सुदृढ़ीकरण(C) खेल और शारीरिक शिक्षा पर ध्यान(D) उपरोक्त सभी


9/15 निम्नलिखित में से समग्र शिक्षा अभियान की कार्य योजना का भाग नहीं है ?(A) डिजिटल शिक्षा(B) स्कूलों का सुदृढ़ीकरण(C) खेल और शारीरिक शिक्षा पर ध्यान(D) उपरोक्त सभी10/15 निम्नलिखित में से प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में MHRD दवारा निर्मित कार्यक्रम है?(A) शाला दर्पण(B) शाला मानचित्रण(C) शाला दर्शन(D) शाला सिद्धि


11/15 राजस्थान का कौन सा जिला आकांक्षा स्तर के जिलों में शामिल नहीं है ?(A) सिरोही(B) करौली(C) अजमेर(D) बांसवाड़ा12/15 एकीकृत शिक्षा संकुल पद्धति में जिला स्तर का सर्वोच्च पदाधिकारी कौन होगा ?(A)अतिरिक्त निर्देशक(B) CBEO(C) CDEO(D) PEEO13/15 वर्तमान में एकीकृत स्कूल शिक्षा संकुल प्रणाली में संभाग स्तर का प्रशासनिक अधिकारी होगा ?(A) संयुक्त निर्देशक(B) अतिरिक्त निर्देशक(C) उपनिदेशक(D) सहायक निदेशक


14/15 वर्तमान में एकीकृत स्कल शिक्षा संकुल प्रणाली में राज्य स्तर का प्रशासनिक अधिकारी ( स्कूल शिक्षा इंचार्ज ) होगा?(A) प्रमुख शासन सचिव(B) विशिष्ट शासन सचिव(C) निदेशक प्रारंभिक शिक्षा(D) निदेशक माध्यमिक शिक्षा15/15 निम्नलिखित में से कौन सी संस्था जिला स्तरीय नहीं है ?(A) जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), प्रारंभिक शिक्षा(B) जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), माध्यमिक शिक्षा(C)अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समसा(D) उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा Result:

RPSC Exam 2022 School Management Part-2 के बारे में जरुर बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी

कृपया अपने साथियों के साथ भी यह टेस्ट  सिरीज शेयर करे


Telegram Group Join karne ke liye click kare

RPSC first Grade Exam 2022 Rajasthan GK Important Questions

REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-3

RPSC first Grade Exam 2022:- School Management Questions

Leave a Comment