Rajasthan Geography TEST-13 राजस्थान की कृषि

राजस्थान की कृषि Rajasthan Geography Test-13 Rajasthan Bhugol Free Test, भूगोल ऑनलाइन टेस्ट, GEOGRAPHY ONLINE TEST IN HINDI (भूगोल क्विज) 


 राजस्थान की कृषि Rajasthan Geography Test-13 सभी प्रकार की प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से राजथान भूगोल  बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 20 Rajasthan Geography Quiz-9 के बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “Rajasthan Geography Quiz-12” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, High court एलडीसी, RPSC Exams, LDC, Rajasthan Police  आदि। इस खंड में हम हिंदी में राजस्थान के भूगोल के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें। 


राजस्थान की कृषि Rajasthan Geography Test-13  के माध्यम से भारत के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे. 

1/20 राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश मे प्रथम कृषि नीति को मंजूरी कब दी गई?2013198719591988


2/20 निम्न में से राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा कृषि जलवायु प्रदेश कौनसा है?आद्र दक्षिणी मैदानी प्रदेशआद्र दक्षिणी पूर्वी मैदानी प्रदेशलूणी नदी अंतवर्ती प्रदेशशुष्क मैदानी पश्चिमी प्रदेश3/20 निम्न में से किस क्रांति का संबंध मोटे अनाजों के उत्पादन से है?परामनी क्रांतिमूक क्रांतिसुनहरी क्रांतिगोल क्रांति4/20 निम्न में से किस जिले में कपास अनुसंधान केन्द्र स्थित है?श्रीगंगानगरबांसवाड़ाबाड़मेरउदयपुर


5/20 राज्य में सिंचाई की दृष्टि से तीसरा स्थान तालाबों का है, राज्य में तालाब से सर्वाधिक सिंचित जिला कौनसा है?श्रीगंगानगरजयपुरउदयपुरभीलवाड़ा6/20 राज्य में न्यूनतम गौचर व चारागाह भूमि वाला जिला निम्न में से कौनसा है?बाड़मेरश्रीगंगानगरराजसमंदचूरू7/20 2015-16 की कृषि गणना के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक कृषि जोतों वाला जिला कौनसा है?डूंगरपुरजैसलमेरपालीबाड़मेर


8/20 लाल सूर्ख मेहन्दी के लिए राजस्थान का निम्न में से कौनसा क्षेत्र प्रसिद्ध है?सोजतताउसरगिलुण्डमथानिया9/20 निम्न में से किसे सोने का रेशा के उपनाम से जाना जाता है?पायराइटसजूटबाँसअफीम10/20 निम्न में से ज्योति व राजकिरण किस फसल की किस्म है?जौमूंगफलीमोठमक्का


11/20 राजस्थान के दक्षिणी भाग में आदिवासियों के द्वारा की जाने वाली कृषि को किस नाम से जाना जाता है?वालराकांगणीरिलेक्रोपिकरोपण कृषि12/20 निम्न में से रबी की फसल कौनसी है?कपास, बाजरा, ज्वार, ग्वारगेहूँ, जो, चना, सरसों, राईतरबूज, खरबूजा, ककड़ीइनमें से कोई नहीं13/20 निम्न में से खरीफ की फसल कौनसी है?कपास, बाजरा, ज्वार, ग्वार, मूंगफली, अरंडी, सोयाबीनगेहूँ, जो, चना, सरसों, राईतरबूज, खरबूजा, ककड़ीइनमें से कोई नहीं


14/20 भूमि में उर्वरक क्षमता बढ़ाने के लिए सर्वाधिक किस फसल में बोया जाता है?पानउड़दचेती गुलाबलीची15/20 निम्न में से सरसों अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कब की गई?195619781993200016/20 गेहूँ, जौ, चने को जब साथ में मिलकर बोया जाए तो वह क्या कहलाता है?गोचनीइण्डिया मिक्सगोजूदुर्गा बिहार


17/20 निम्न में से किस फसल का समय जून-जुलाई से सितम्बर-अक्टूबर माना जाता है?रबीजायदखरीफइनमें से कोई नहीं18/20 रबी की फसलों में सर्वाधिक उत्पादन निम्न में से किस फसल से होता है?बाजराइसबगोलकपासगेहूँ19/20 राज्य में सर्वाधिक मादक व समग्र पदार्थों वाला जिला निम्न में से कौनसाश्रीगंगानगरबारांनागौरजालौर


20/20 निम्न में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?अमरूद मंडी – सवाई माधोपुरसोनामुखी मंडी – सोजत (पाली)अश्वगन्धा मंडी – बारांअजवाईन मंडी – कपासन Result:

यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद


टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

Leave a Comment