हिंदी व्याकरण टेस्ट-3

 

हिंदी व्याकरण टेस्ट-3 महत्वपूर्ण प्रश्न सामान्य हिंदी के

हिंदी व्याकरण टेस्ट-3,  हिंदी व्याकरण  के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए, Hindi Grammar  Important Questions,  REET 2022 Hindi grammar,  ,  हिंदी फ्री टेस्ट, Online 

हिंदी व्याकरण टेस्ट-3  शिक्षक भर्ती प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से हिंदी   का बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 30 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “ हिंदी व्याकरण टेस्ट-3”  विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, UPTET, HPTET आदि।



1/22 निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है?सीखअद्यधैर्यअग्नि


2/22 निम्नलिखित में से तत्सम शब्द नहीं है?पाषाणअंकुरइर्षाउच्च3/22 तत्सम शब्द का चयन कीजिए-चंदासूरजनदीदाल


4/22 आंवला का तत्सम रूप है-आम्रआमलकअम्बअमोल5/22 ईख शब्द का तत्सम रूप है-ईक्षइक्षीइक्षाइक्षु


6/22 पृथ्वी का पर्यायवाची है-आत्मजामहीअपगाअचल7/22 तनया का पर्यायवाची शब्द नहीं है?सुतातनुजापुत्रीआत्मज8/22 मानसिक कष्ट को कहते हैं-आधीआधिपीड़ाअसूया


9/22 परमार्थ का विलोम शब्द है-अपरमार्थस्वार्थनि:स्वार्थविषाद10/22 पर्वत-वाणी का अर्थ देने वाला शब्द-युग्म है?गिरी-गिरागिरा-गिरीनग-गिरीगिरा- पाणी


11/22 अगर प्रस्तर का अर्थ पत्थर है तो प्रस्तार का अर्थ क्या होगा?जाँचमदहोशफैलनासबूत12/22 विधि का अर्थ ब्रह्मा है तो विधु का अर्थ क्या होगा?सूर्यचन्द्रमासमूहवस्त्र


13/22 मनोरथ का अर्थ कामना है तो मनोहत का अर्थ क्या होगा-निराशनाचनामनुष्यशरीर14/22 थोड़ा खिला हुआ फूल कहलाता है-कलिमुकुलप्रसूनसुमना15/22 रंगमंच के पीछे का स्थान होता है-अन्वितिप्रेक्षागृहनेपथ्यपताका


16/22 निम्नलिखित में से मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम है-हमआपवहमैं17/22 कल कौन आएगा? वाक्य में सर्वनाम है?प्रश्नवाचकपुरुषवाचकनिश्चयवाचकनिजवाचक18/22 दूध- रोटी शब्द में समास है?दिगु समासद्वन्द समासअव्ययीभाव समासकर्मधारय समास


19/22 षटकोण में समास है-दिगु समासद्वन्द समासअव्ययी भाव समासकर्मधारय समास20/22 यज्ञशाला का विग्रह होगा-यज्ञ की शालायज्ञ के लिए शालायज्ञ में शालायज्ञविहीन शाला21/22 निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-मेरे को जाना हैतलवार अच्छा अस्त्र हैमुझे जाना हैमेरे पिताजी आया है


22/22 निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-एक चाय का कप लाओउसकी एक आंख कानी थीआपकी याद बड़ी दुखदायी हैमेरी अवस्था बीस वर्ष की है Result:


हिंदी व्याकरण टेस्ट-3 के माध्यम से मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.








Hindi Test-4


Hindi Test-3


Hindi Test-2


Telegram group join karne ke liye click kare

Psychology Tests




RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE

Leave a Comment