वायुदाब एवं पवने महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए | VAYUDAB AVAM PAWAN IMPORTANT QUESTIONS FOR REET 2022 AND SECOND GRADE 2022
वायुदाब एवं पवने महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए | भारत के भूगोल का महत्वपूर्ण टॉपिक वायुदाब एवं पवने के उपयोगी प्रश्न रीट 2022 के लिए उपयोगी प्रश्नों का निशुल्क टेस्ट रीट 62000 पदों पर शीघ्र ही भर्ती परीक्षा आयोजित होगी, यहाँ पर आपको वायुदाब एवं पवने के कुछ संकलित प्रश्न उत्तर उपलब्ध करवाए जा रह है जिनके माध्यम से आप आने वाली शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी कर सकेंगे.
1/20 वायुदाब की खोज सर्वप्रथम 1651 में किसने की थी ?ऑटोहोनक्यूरिकचेडविकरदरफोर्ड
2/20 ग्लोब पर वायुदाब की कुल कितनी पेटियां (मेखलाएं) होती है ?25793/20 किन्हीं भी दो स्थानों के बीच वायुदाब के अंतर को क्या कहते हैं ?वायु निक्षेपणदाब प्रवणतासमदाब रेखागुरुत्वाकर्षण
4/20 भूमध्य रेखीय निम्न वायुदाब पेटी भूमध्य रेखा के दोनों और कितने अक्षांश हो तक मिलता है ?5 डिग्री अक्षांश तक35 डिग्री अक्षांश तक65 डिग्री अक्षांश तक85 डिग्री अक्षांश तक
5/20 वायु के अपने मार्ग से विचलित होने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?निक्षेपणउर्ध्वपातनविक्षेपणपृथक्करण6/20 पश्चिम दिशा से आ रही पवनों को कौन सी पवनें कहते हैं ?पुरवा पवनेंपछुआ पवनेंसामूहिक पवनेंस्थानीय पवनें
7/20 पुरवा पवने किस दिशा से आती है ?पश्चिमउत्तरपूर्वदक्षिण
8/20 जो पवनें वर्षभर एक निश्चित दिशा तथा निश्चित क्रम में चलती है उन्हें क्या कहते हैं ?पछुआ पवनेंस्थाई पवनेंसामयिक पवनेंस्थानीय पवनें
9/20 जिन हवाओं की दिशा में मौसम अथवा समय के अनुसार परिवर्तन होता है उन्हें क्या कहते हैं?स्थाई पवनेंसामयिक पवनेंव्यापारिक पवनेंस्थानीय पवनें10/20 जो हवाएं किसी स्थान विशेष के तापमान और वायुदाब में अंतर के कारण चलती हैं ?घाटी समीरसामयिक पवनेंस्थानीय पवनेंसागरीय समीर
11/20 लीबिया में चलने वाली धूल भरी हवाएं क्या कहलाती है ?नार्वेस्टरगिबलीमारिनगेल12/20 70 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से चलने वाली तीव्र झंझावत क्या कहलाती है?गेलनार्वेस्टरबयामोंमारिन
13/20 नॉर्वेस्टर नामक गर्म हवा फाॅन दक्षिण दीप के सदृश्य चलती है ?ऑस्ट्रेलियादक्षिण अफ्रीकावेस्टइंडीजन्यूजीलैंड
14/20 दक्षिण फ्रांस में बहने वाली गर्म दक्षिण पूर्वी हवा कहलाती है?मारिनगिबलीगेलअयाला
15/20 शान्ताना के सदृश्य जापान में चलने वाली गर्म हवा है ?जोन्डायोमाहबूबबयामो
16/20 वायुभार मापने की सही इकाई है?मिलीग्रामसेंटीमीटरमिलीमीटरमिलीबार
17/20 कौनसी गृहीय हवाएँ नहीं है?मानसूनी हवाएँव्यापारिक हवाएँधृुवीय हवाएँपछुआ हवाएँ
18/20 सहारा के पूर्वी क्षेत्र में चलने वाली गर्म एंव शुष्क हवाओ को कहा जाता है?सिराको हवाएँचिनूक हवाएँखमसिन हवाएँहरमट्टन हवाएँ
19/20 जेट स्ट्रीम नामक पवन पट्टी पाई जाती हैं?क्षोभमंडलमध्यमंडलसमतापमंडलइनमे से कोई नहीं
20/20 जेट स्ट्रीम नामक तीव्र प्रवाह शोभ मंडल में लगभग कितने किलोमीटर की ऊंचाई पर पश्चिम से पूर्व की ओर चलता है ?10km12km14km16km
Result:
वायुदाब एवं पवने महत्वपूर्ण प्रश्न
आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सेटिंग कि किस प्रकार के प्रश्न है टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी किस प्रकार का पैटर्न चल रहा है
यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद
Telegram group join karne ke liye click kare
महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे
राजस्थान में पशु संपदा