यह परीक्षा का दूसरा संस्‍करण है और छात्रों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए इस वर्ष पैटर्न में मामूली बदलाव किए गए हैं। इस विषय पर UGC चेयरमैन जगदीश एम कुमार ने आजतक से खास बातचीत में जानकारी दी है।

 देशभर के केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए CUET 2023 परीक्षा के आवेदन जारी हैं।

 CUET के स्‍कोर के आधार पर ही छात्रों को अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी और कोर्स में दाखिला मिलेगा।

 यह परीक्षा का दूसरा संस्‍करण है और छात्रों के हितों को ध्‍यान में रखते इस वर्ष पैटर्न में मामूली बदलाव किए गए हैं।

 इस विषय पर आजतक से खास बातचीत में UGC चेयरमैन जगदीश एम कुमार ने जानकारी दी।  

यूजीसी चेयरमैन ने कहा, 'सीयूईटी को हमने पिछले साल शुरू किया था, इस साल दूसरी बार परीक्षा आयोजित की जा रही है।

हमने इस वर्ष फैसला लिया कि पैटर्न पिछले साल जैसा ही रहेगा लेकिन इस बार हम बच्‍चों को ज्‍यादा फ्रीडम और ज्‍यादा च्‍वॉइस दे रहे हैं। परीक्षा तिथि प्रारंभ: 17/06/2023

पिछले साल बच्‍चे 9 विषयों में परीक्षा दे सकते थे, बार हम बच्‍चों को ज्‍यादा फ्रीडम और ज्‍यादा च्‍वॉइस दे रहे हैं।

 पिछले साल बच्‍चे 9 विषयों में परीक्षा दे सकते थे, इस साल बच्‍चे 10 पेपर्स चूज़ कर सकते है।

उन्‍होंने कहा, ' इस वर्ष हम कम दिनों में परीक्षा आयोजित कर रहे हैं, पिछले वर्ष 1 महीने से ज्‍यादा समय में परीक्षा आयोजित की गई थी।