उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC, लखनऊ) ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में विभिन्न विभागों में संयुक्त कनिष्ठ सहायक 10 + 2 भर्ती के लिए अंतिम परिणाम अपलोड किए हैं।
जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित थे , वे अंतिम परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।
रिक्ति विवरण कुल पद: 548 था जिसमे सामान्य : 298 | एससी : 104 | एसटी : 10 ओबीसी : 136 था
उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते है और जिसका रिजल्ट नहीं शो कर रहा है। ..
वे उम्मीदवार 2 -3 दिन इंतजार करें या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर क्लेम का सकते है।
परीक्षा भरने में लगा शुल्क जनरल / ओबीसी : 185/-एससी / एसटी : 95/-पीएच : 25/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, दवरा की गयी थी।
इसमें आगे लिमिटेशन भी थी मिनिमम ऐज 18 वर्ष तथा मैक्सिमम ऐज 40 वर्ष निर्धारित थी।