UPSC CSE DAF 1 पंजीकरण आज बंद हो जाऐगा  2023 

(UPSC) यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा विस्तृत आवेदन पत्र 1 (UPSC CSE DAF 1) के लिए पंजीकरण विंडो आज बंद कर देगा

उम्मीदवार UPSC DAF 1 वेबसाइट upsc.gov.in द्वारा भर सकते हैं

जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है  केवल वही उम्मीदवार UPSC IAS DAF 1 भर सकते हैं

पंजीकरण विंडो शाम 6 बजे बंद हो जाएगी

UPSC ने 11 जुलाई को डीएएफ 1 शुरू किया था

 UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 12 जून को

  UPSC IAS मुख्य परीक्षा के लिए ई-प्रवेश पत्र,परीक्षा शुरू होने से तीन से चार सप्ताह पहले  UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा