वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल हुए राजस्थान के किले-
आमेर
आमेर
शीशमहल, मानसिंह महल, दीवान-ए-खास
दरवाजे-
सिंहपोल, चांदपोल व सूरजपोल।
चारों ओर नदी होने से जल-दुर्ग के नाम से ख्यात। अचूक सुरक्षा का भी पर्याय था।
गागरोन
गागरोन
कुंभलगढ़
कुंभलगढ़
15वीं शताब्दी में एक ही कंसेप्ट पर एक साथ (1438 से 1458 ईसवी) बना फोर्ट।
जैसलमेर
जैसलमेर
दूर से प्रतीत होता है जैसे रेत के समुद्र में विशाल जहाज लंगर डाले खड़ा हो। लिविंग फोर्ट के नाम से प्रसिद्ध।
रणथंभौर
रणथंभौर
बीहड़ वन और दुर्गम घाटियों में बना फोर्ट।
चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़
8 से 18 वीं शताब्दी तक निर्माण चला। वीरता का प्रतीक।
राजस्थान की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ हेतु क्लिक करे
राजस्थान की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ हेतु क्लिक करे
click here