टीम इंडिया पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन: फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया जाने वर्ल्ड कप से सम्बंधित कुछ बाते
U-19 World Cup
भारत ने पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। यंगिस्तान ने 190 रन के टारगेट को 47.4 ओवर में 6 विकेट खोकर पार कर लिया।
U-19 World Cup
अंडर-१९ वर्ल्ड कप जितने वाले भारतीय कप्तान में मुख्य नाम- 1- मोहम्मद कैफ 2- विराट कोहली3- उन्मुक्त चंद4-पृथ्वी शॉ 5- यश धुल
U-19 World Cup
इंग्लैंड की टीम 44.5 ओर में 189 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जेम्स रेव ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। भारत की ओर से राज बावा के अलावा रवि कुमार ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की।
U-19 World Cup
U-19 World Cup
पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया
भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में एक मैच भी नहीं हारी और लगातार 6 जीत के साथ चैंपियन बनी। भारत ने साउथ अफ्रीका, आयरलैंड, यूगांडा, बांग्लादेश एवं ऑस्ट्रेलिया को हराया।