NAAC द्वारा गोरखपुर विश्वविद्यालय को A++ कैटेगरी प्रदान की गई है। इस उपलब्धि की जानकारी राजभवन ने ट्वीट के माध्‍यम से दी है। वहीं इस उपलब्धि पर  प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने बधाई भी दी है

Deendayal Upadhyaya Gorakhpur University को आज एक बेहतरीन उपहार मिला है।

 इतना बड़ा तमगा मिलने के  बाद यह गोरखपुर ही नहीं पूरे पूर्वांचल के छात्रों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

 दरअसल, NAAC द्वारा गोरखपुर विश्वविद्यालय को A++ कैटेगरी प्रदान की गई है।

इस उपलब्धि की जानकारी राजभवन ने ट्वीट के माध्‍यम ट्वीट के माध्‍यम से दी है।

वहीं इस उपलब्धि पर प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने बधाई भी दी है।

NAAC ग्रेड का रिजल्‍ट आने के बाद से ही पूरे विश्वविद्यालय में जश्न का माहौल है।

कुलपति ढोल नगाड़ों के साथ नाचते हुए विश्वविद्यालय पहुंचे. राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री तक ने विश्वविद्यालय को बधाई संदेश भेजा है।

 बता दें कि विश्‍वविद्यालय को पूरे 17 साल के इंतजार के बाद यह उपलब्धि मिली है।