आइए जानते हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई के मामले में भारत की किन यूनिवर्सिटीज को QS World Ranking लिस्ट में शामिल किया गया।आज हम आपको टॉप 10 भारतीय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों के नाम और वर्ल्ड रैंकिंग बता रहे हैं।

1. IIT बैंगलोर बैंगलोर (IISc), क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में जगह बनाने वाला पहला संस्थान है. इसका ओवरऑल इसका ओवरऑल स्कोर 49.5 रहा है और 155वीं रैंक मिली है।

2. IIT बॉम्बे दुनिया के टॉप 10 भारतीय संस्थानों की लिस्ट में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITB) बॉम्बे दूसरा संस्थान है। इसे 172वीं रैंकिंग और.46.7 ओवरऑल स्कोर मिला है।

3. IIT दिल्ली 2023 में जगह पाने वाला तीसरा संस्थान , दिल्ली (IIT Delhi) है। इसे  इसे आईआईटी बॉम्बे से .2 कम स्कोर के साथ 174वें स्थान पर रखा गया है। इसका स्कोर 46.5 है।

4. IIT मद्रास आईआई दिल्ली के बाद लगभग 75 संस्थानों के बादIIT, मद्रास (IIT Madras) चौथा भारतीय संस्थान है।  इसे 38.6  स्कोर के साथ 250वीं रैंक मिली है।

5. IIT कानपुर IIT, कानपुर (IIT Kanpur) को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में 264वां स्थान मिला है जबकि इस लिस्टी में पांचवीं भारतीय संसथान है।

6. IIT खड़गपुर खड़गपुर (IIT KGP) दुनिया में भारत का 6वां संस्थान है, इसे 37.2 ओवरऑल स्कोर के साथ 270वीं रैंक मिली है।

7. IIT रुड़की इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (IIT Roorkee) को इस रैंकिंग में ओवरऑल 29.9 स्कोर के साथ 369वीं रैंक मिली है। यह दुनिया की यूनिवर्सिटीज में 7वं स्थान पर है।

8. IIT गुवाहाटी जून में जारी हुई क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के मुताबिक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Guwahati) को 29.3 ओवरऑल स्कोर तथा 384 वें स्थान पर रखा गया है।

9. IIT इंदौर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंदौर (IIT Indore) इस लिस्ट 9वां भारतीय संस्थान है, जिसे ओवरऑल 28.7 स्कोर के साथ 396वीं रैंक मिली है।

10. IIT यूनिवर्सिटी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी को 521-530 रैंक मिली है. टॉप 10 भारतीय संस्थानों में यह 10वें पायदान पर है।