आइए जानते हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई के मामले में भारत की किन यूनिवर्सिटीज को QS World Ranking लिस्ट में शामिल किया गया।आज हम आपको टॉप 10 भारतीय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों के नाम और वर्ल्ड रैंकिंग बता रहे हैं।
1. IIT बैंगलोर बैंगलोर (IISc), क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में जगह बनाने वाला पहला संस्थान है. इसका ओवरऑल इसका ओवरऑल स्कोर 49.5 रहा है और 155वीं रैंक मिली है।
2. IIT बॉम्बे दुनिया के टॉप 10 भारतीय संस्थानों की लिस्ट में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITB) बॉम्बे दूसरा संस्थान है। इसे 172वीं रैंकिंग और.46.7 ओवरऑल स्कोर मिला है।
3. IIT दिल्ली 2023 में जगह पाने वाला तीसरा संस्थान , दिल्ली (IIT Delhi) है। इसे इसे आईआईटी बॉम्बे से .2 कम स्कोर के साथ 174वें स्थान पर रखा गया है। इसका स्कोर 46.5 है।
7. IIT रुड़की इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (IIT Roorkee) को इस रैंकिंग में ओवरऑल 29.9 स्कोर के साथ 369वीं रैंक मिली है। यह दुनिया की यूनिवर्सिटीज में 7वं स्थान पर है।
8. IIT गुवाहाटी जून में जारी हुई क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के मुताबिक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Guwahati) को 29.3 ओवरऑल स्कोर तथा 384 वें स्थान पर रखा गया है।