कोटा को शिक्षा की नगरी कहा जाता है क्योंकि कोटा में कोचिंग संस्थानों में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की तैयारी करने वाले छात्रों की भरमार रहती है।
मध्य प्रदेश बोर्ड एमपीबीएसई ने 01 मार्च से 27 मार्च, 2023 तक एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी। जबकि 12वीं की परीक्षाएं 02 मार्च से 05 तक आयोजित की गई थीं।
असल में कोटा में एक राधा कृष्ण मंदिर है, जहां बड़ी संख्या में छात्र रोज पूजा करने जाते हैं और मंदिर की दीवार पर अपनी मन्नत या मनोकामनाएं लिखते हैं।
शहर के तलवंडी में स्थित राधाकृष्ण मंदिर से कोचिंग स्टूडेंट्स की आस्था जुड़ी हुई है इस मंदिर में दर्शन करने से छात्रों की मनोकामनाएं पूरी होती है।
कोचिंग छात्र यहां मंदिर की दीवार पर अपनी मनोकामनाएं विश लिखकर जाते हैं. मनोकामना पूरी होने पर ठाकुर जी को भेंट चढ़ाते हैं।
अटूट आस्था के चलते मंदिर की. दीवार को मान्यताओं की दीवार भी कहा जाता है. छात्र अपनी अलग अलग तरीके से मनोकामनाएं लिखते हैं।
कईं छात्र लिखते हैं मेरा जेईई मेंस मैं बढ़िया हो जाए, कईं अपने माता पिता को लेकर लिखते हैं तो कईं यहां तक भी लिख देते हैं कि मैं प्रधानमंत्री बन जाऊं।