एएसईआर संस्था की उत्तर प्रदेश स्टेट कोऑर्डिनेटर नुज़हत मलिक ने आज तक को बताया कि, एएसईआर ने सर्वेक्षण के दौरान पाया कि लड़कों की अपेक्षा लड़कियां स्कूल अधिक जाती हैं। चाहे वह शहरी क्षेत्र हों या फिर ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में हो।
'पढ़ रही हैं बेटियां, आगे बढ़ रही हैं बेटियां', जी हां, एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन (ASER) संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़कियां बोर्ड परीक्षा में ही लड़कों को नहीं पछाड़ रही बल्कि स्कूल जाने के मामले में भी आगे हैं।
नुजहत ने बताया कि 10वीं क्लास के छात्रों की बात करें तो सरकारी स्कूलों में 60 फीसदी लड़के पढ़ाई करने के लिए जा रहे हैं।