स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने मैट्रिक लेवल, उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर और ग्रेजुएट लेवल के लिए सेलेक्शन पोस्ट फेज़ X परीक्षा 2022 का एडिशन जारी किया है।
इसके अलावा 673 उम्मीदवारों को उच्च माध्यमिक (10 + 2) स्तर के लिए तथा ग्रेजुएट या इससे ऊपर के स्तर के लिए अतिरिक्त 377 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है।