अगर आप राजस्थान में द्वितीय श्रेणी अध्यापक की तैयारी कर रहे है तो ये प्रशन आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे
" मुगल बादशाह अपनी विजयों में से आधीके लिए राठौड़ों की एक लाख तलवारों के अहसानमंद थे" यह कथन किसका है
कर्नल जेम्स टॉड
बीकानेर शासक करण सिंह किस-किस मुगल सम्राट के समकालीन थे?
शाहजहाँ और ओरंगजेब
मुगल सम्राट जहांगीर ने दलथंभन की उपाधि किसे प्रदान की थी?
गजसिंह को
RPSC SECOND GRADE GK
मालदेव की वह दो सेनानायक जो शेरशाह के विरुद्ध गिरी सुमेल के युद्ध में प्रबल रूप से लड़े थे
जेता और कुम्पा
जोधपुर महाराजा अभय सिंह और सर बुलंद खान के बीच हुए अहमदाबाद युद्ध का आंखों देखा वर्णन किस ग्रंथ में मिलता है
राज रूपक
गिरी सुमेल का युद्ध किन शाशको के बीच लड़ा गया उनके नाम है?
राव मालदेव व शेरशाह के मध्य
बीकानेर के राय सिंह ने किन दो मुगल बादशाहों की सेवा की थी?
अकबर और जहाँगीर
RPSC SECOND GRADE GK