RSMSSB CET : राजस्थान CET आज और कल, १ घंटे पहले होंगे गेट बंद और जाने जरुरी नियम
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आज और कल 7 और 8 जनवरी को ग्रेजुएशन लेवल की समान पात्रता परीक्षा आयोजित करेगा
दोनों दिन दो दो शिफ्टों मे परीक्षा होगी
पहेली शिफ्ट शुभ 9 से 12 और दूसरी शिफ्ट ढाई से साढ़े 5 बजे तक होगी
कैंडिडेट्स को एग्जाम शुरू होने से पहले करीब डेढ़ घंटा पहले आना होगा
कैंडिडेट्स को तय हुए ड्रेस कोड मेआना है साथ माँ मास्क भी लगाना है
कोट, टाई , मफलर , जैकेट ,शॉल आदि पहनकर नहीं आना है
घड़ी, जूते/सैंडल, मोज़े , धुप का चस्मा , बेल्ट, हैंडबैग, हेयर-पिन, स्कार्फ आदि पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं मिलेगा
सिख अभियार्थी को कड़ा , कृपण व पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को पहन कर एग्जाम देने नहीं दिया जायेगा
Females आपने बालो मे रबर बैंड या सिंपल हेयर पिन लगाकर आ सकती है