आरपीएससी द्वारा वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा - 2022 की विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है. कुल पद 9760 निर्धारित किए गये है

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अध्यापक श्रेणी द्वितीय के पदों पर विषय के अनुसार भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिस में सर्वाधिक संस्कृत के 1800 स्वीकृत किए गए हैं

RPSC SECOND GRADE VACANCY DETAILS 

सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष निश्चित की गयी है.  आरक्षित वर्ग को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी

आयु सीमा 

RPSC SECOND GRADE VACANCY DETAILS 

सभी पदों के लिए राज्य सरकार द्वारा वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल L-11 ग्रेड पे 4200 निर्धारित किया गया है. राज्य सरकार के नियम अनुसार परिवीक्षा काल में नियत मासिक वेतन होगा

वेतनमान 

RPSC SECOND GRADE VACANCY DETAILS 

द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में दो पेपर निर्धारित किए गए हैं जो कि कुल 500 अंकों के होंगे जिसमें प्रथम प्रश्न पत्र 200 नंबर का तथा द्वितीय प्रश्न पत्र 300 अंकों का होगा नकारात्मक अंकन भी होगा

EXAM PATTERN 

RPSC SECOND GRADE VACANCY DETAILS 

दितीय श्रेणी अध्यापक शिक्षा भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन 11 अप्रैल 2022 से चालू होकर 10 मई 2022 रात्रि 12:00 बजे तक  भरे जा सकेंगे

आवेदन की तिथि 

RPSC SECOND GRADE VACANCY DETAILS 

आरक्षित वर्ग   ₹350/- अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अति पिछड़ा वर्ग के लिए ढाई 250/- निशक्तजन अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 150/-

आवेदन शुल्क 

RPSC SECOND GRADE VACANCY DETAILS 

1800 - संस्कृत 1668 - अंग्रेजी 1640 - सा.वि. 1613 - गणित 1565 - विज्ञान 1298 - हिन्दी 106 - उर्दू 70 - पंजाबी

विषयवार पद 

RPSC SECOND GRADE VACANCY DETAILS 

द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा की निशुल्क तैयारी हेतु प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें