आर.पी.एस.सी  ने First  Grade  शिक्षक भर्ती पदों पर जारी किया विज्ञापन  कुल पोस्ट- 5950

राजस्थान लोक सेवा आयोग  ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक स्कूल शिक्षा के 6000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है

आवेदन प्रारंभ होने की दिनांक

उक्त पदों पर 5 मई 2022 से 4 जून 2022 रात्रि 12:00 बजे तक Online आवेदन कर सकते हैं

       आवेदन शुल्क

 राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापित पदों पर अलग-अलग श्रेणी के अनुसार अलग-अलग शुल्क रखा गया है

आयु में छूट

सभी आरक्षित जाति तथा जनजाति वर्गों के लिए आयु में भी छूट का प्रावधान लोक सेवा आयोग द्वारा सभी पदों पर दिया गया है

प्रश्न पत्र का प्रारूप

आयोग द्वारा उपरोक्त पदों पर दो प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी  तथा दोनों परीक्षा नकारात्मक अंक की होगी  

सर्वाधिक पद

सर्वाधिक पद हिंदी में 1462 राजनीति विज्ञान 1196 भूगोल 793 इतिहास के 807  संस्कृत 194 अंग्रेजी के 342  पदों पर भर्ती की जाएगी

अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सके है