RPSC First Grade Exam 2022  अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी हम आपके लिए फर्स्ट ग्रेड भर्ती परीक्षा के लिए कुछ उपयोगी प्रश्न लाये हैं जिससे आपकी अच्छी तैयारी हो सकेगी 

 शहद में मुख्यत: होते हैं -

कार्बोहाइड्रेट  वसा  विटामिन प्रोटीन

Right Answer- कार्बोहाइड्रेट

हृदय की धड़कनों को अंकित करने वाले उपकरण को कहते हैं ?

- (B) कैसकोग्राफ - (D) सिस्मोग्राफ - (A) कार्डियोग्राफ - (C) क्रिसकोग्राफ

Right Answer- A

(A) चेचक  (B) पोलियो  (C) मलेरिया  (D) एड्स

Q. निम्नलिखित में से कौनसा रोग सबसे घातक है ?

Right Answer- D

- डार्क जोन -  ल्यूमिनस जोन -  ब्ल्यू जोन -  नॉन-ल्यूमिनस जोन

गैस फ्लेम के सबसे गर्म भाग को क्या कहते है

Right Answer- D

ऑक्सीजन   हाइड्रोजन नाइट्रोजन लोहा

 निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है?

Right Answer- A

(A) ग्लुटेमिन  (B) इन्टरफेरॉन  (C) केसीन (D) इनमें से कोई नहीं

 Q. निम्नलिखित प्रोटीनों में से कौन ऐसा है जो अधिकांश विषाणुओं (वायरसों) के लिए प्रभावी है ?

Right Answer- B

यदि आप राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की निशुल्क तैयारी करना चाहते है और टेस्ट देना चाहते है तो  राजस्थान सामान्य ज्ञान निशुल्क टेस्ट के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे 

 Rajasthan GK के प्रश्नों का प्रतिदिन  निशुल्क टेस्ट देने के लिए आप निचे दिए गए लिंक के माध्यम से हमारी वेबसाइट से राजस्थान सामान्य ज्ञान सहित अन्य विषयों के टेस्ट  दे सकते है                                              धन्यवाद