RPSC First Grade Exam 2022  अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी हम आपके लिए फर्स्ट ग्रेड भर्ती परीक्षा के लिए कुछ उपयोगी प्रश्न लाये हैं जिससे आपकी अच्छी तैयारी हो सकेगी 

 राजस्थान में 31  दिसम्बर 2015 तक बिधुत अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता कितने मेगावाट थी

- 6830.68 मेगावाट -  10830.68 मेगावाट -  17281.10 मेगावाट -  8830.68 मेगावाट

Right Answer- C

राज्य में पहली बार 2×660 मेगावाट क्षमता के कितने सुपर क्रिटिकल तापीय विधुत गृहो की स्थापना की जायेगी

- 8  - 3 - 2  - 6

Right Answer- D

 किस वर्ष बायोफ्यूल मिशन एन्ड बायोफ्यूल अथॉरिटी का गठन किया गया ?

2005-06   2003-04  2007-08  2011-12

Right Answer- A

राजस्थान विधुत ऊर्जा में डिस्कॉम से तात्पर्य हैं ?

राज्य सरकार  लाइंसेंस प्रदाता कम्पनी  विधुत उत्पादक  वितरण कम्पनी

Right Answer- D

 राजस्थान परमाणु शक्ति गृह दाबित भारी पानी किस्म के रिएक्टर की श्रंखला में देश का ... परमाणु बिजली घर है ?

पहला  दूसरा तीसरा चौथा

Right Answer- A

राजस्थान की मिट्टीया राजस्थान में लवणीय मिट्टी का सर्वाधिक प्रसार हैं ?

हनुमानगढ़, गंगानगर  जैसलमेर, बीकानेर  नागौर,चुरू  जालौर, बाड़मेर

Right Answer- D

यदि आप राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की निशुल्क तैयारी करना चाहते है और टेस्ट देना चाहते है तो  राजस्थान सामान्य ज्ञान निशुल्क टेस्ट के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे 

 Rajasthan GK के प्रश्नों का प्रतिदिन  निशुल्क टेस्ट देने के लिए आप निचे दिए गए लिंक के माध्यम से हमारी वेबसाइट से राजस्थान सामान्य ज्ञान सहित अन्य विषयों के टेस्ट  दे सकते है                                              धन्यवाद