RPSC First Grade Exam 2022  अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी हम आपके लिए फर्स्ट ग्रेड भर्ती परीक्षा के लिए कुछ उपयोगी प्रश्न लाये हैं जिससे आपकी अच्छी तैयारी हो सकेगी 

 मृदा क्षरण को  रोकने का उपाय कोनसा है ?

- खेतो में मेड़बंदी - वनों व चरागाहों में वृद्धि - चराई पर नियंत्रण - ये सभी

Right Answer- D

देश मे सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा किस योजना के तहत राजस्थान में तीन चरणों मे सोलर एनर्जी परियोजना स्थापित की जाएगी

A राजीव गांधी नेशनल सोलर मिशन   B- जवाहरलाल नेहरू नेशनल सोलर मिशन  C- महात्मा गाँधी नेशनल सोलर  D- मिशन मुख्यमंत्री राज्य सोलर मिशन

Right Answer- B

 जिन बिजली घरो में एक ही इकाई में 500 मेगावाट से अधिक विधुत उत्पादित की जाती है उन्हें कहते हैं?

क्रिटिकल बिजली घर  सुपर क्रिटिकल बिजलीघर  पावर हाउस उपयुक्त में से कोई नही

Right Answer- B

 वह महिला जो राजस्थान की पहली ऊर्जा उधमी बनी है ]

 सरिता जोशी  मोहनी अग्रवाल  इंदिरा शर्मा लता शर्मा

Right Answer- C

निम्नलिखित में से कौन-सा यंत्र धातु भट्टियों के अंदर के तापमान को मापने के लिए सबसे उचित है? 

- पाइरोमीटर -  थर्मोकपल -  थर्मामीटर -  थर्मिस्टर

Right Answer- A

सितंबर, 2022 में अंकटाड द्वारा जारी ‘व्यापार और विकास रिपोर्ट 2022’ के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2022 में कितने प्रतिशत बढ़ेगी?  

- 5.1% - 3.7% - 5.7% - 4.7%

Right Answer- D

यदि आप राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की निशुल्क तैयारी करना चाहते है और टेस्ट देना चाहते है तो  राजस्थान सामान्य ज्ञान निशुल्क टेस्ट के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे 

 Rajasthan GK के प्रश्नों का प्रतिदिन  निशुल्क टेस्ट देने के लिए आप निचे दिए गए लिंक के माध्यम से हमारी वेबसाइट से राजस्थान सामान्य ज्ञान सहित अन्य विषयों के टेस्ट  दे सकते है                                              धन्यवाद