संस्थागत योजना के प्रश्न महत्वपूर्ण प्रश्न जो इस बार मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकते है
RPSC FIRST GRADE
1. विद्यालय योजना के एक सत्र में कितने मूल्यांकन होते हैं
(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 4
4 मूल्याङ्कन
RPSC FIRST GRADE
2. सर्वप्रथम विद्यालय योजना की अभिशंषा किसने की
(1) मुदालियर आयोग
(2) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
(3) निदेशक माध्यमिक शिक्षा
(4) कोठारी आयोग
मुदालियर आयोग
RPSC FIRST GRADE
. विद्यालय योजना का मूल्यांकन किया जाता है-
(1) वार्षिक
(2) अर्द्धवार्षिक
(3) 1 व 2 दोनों
(4) द्विवार्षिक
1 व 2 दोनों
RPSC FIRST GRADE
विद्यालय योजना की मूल्यांकन रिपोर्ट किसे भेजी जाती है
(1) जिला शिक्षा अधिकारी
(2) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
(3) निदेशक माध्यमिक शिक्षा
(4) सचिव माध्यमिक शिक्षा
(1) जिला शिक्षा अधिकारी
RPSC FIRST GRADE
“नियोजन एक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से प्रबन्धक भविष्य को देखता है तथा उपलब्ध साधनों से कार्य के विभिन्न विकल्पों की खोज करता है" उपर्युक्त परिभाषा दी है
(1) मेसी
(2) ग्लूक
(3) जॉर्ज और टैरी
(4) ग्लेबी
मेसी
RPSC FIRST GRADE
प्रबंधन के विशिष्ट कार्यों में कौन-सा नहीं
(1) योजना
(2) अभिप्रेरणा
(3) समन्वय
(4) बजट निर्माण
अभिप्रेरणा
RPSC FIRST GRADE EXAM 2022
FIRST GRADE EXAM 2022 के लिए राजस्थान जीके के 50 टेस्ट 50/- में लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे