आरपीएससी द्वारा वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा - 2022 की विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है. कुल पद 9760 निर्धारित किए गये है

द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में दो पेपर निर्धारित किए गए हैं जो कि कुल 500 अंकों के होंगे  

प्रथम प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा, तथा इसका समय 2 घंटे निर्धारित किया गया है, प्रथम प्रश्न पत्र में दो नंबर के 100 प्रश्न होंगे

प्रथम प्रश्न पत्र राजस्थान की कला संस्कृति तथा भूगोल से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, इसके अलावा भारत का सामान्य ज्ञान, शिक्षा मनोविज्ञान

तथा राजस्थान के करंट अफेयर्स के प्रश्न भी इसमें शामिल होंगे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंको की नकारात्मक अंकन किया जाएगा

द्वितीय प्रश्न पत्र 300 अंकों का निर्धारित किया गया है द्वितीय प्रश्न पत्र का समय 2:30 घंटे निर्धारित किया गया है द्वितीय प्रश्न पत्र विषय आधारित प्रश्न पत्र होगा

द्वितीय प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार पूछे जाएंगे तथा गलत जवाब के लिए 1/3 अंक नकारात्मक अंकन किया जाएगा

Knowledge of secondary and senior secondary standard about relevant subject matter. (ii) knowledge of graduation standard about relevant subject matter (iii) Teaching methods of relevant subject.

द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा की निशुल्क तैयारी हेतु प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें