Answer-A 

 भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशकसिद्धांतों को शामिल करने के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या था? (a) कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना (b) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना करना (c) सरकार के निरंकुश कार्यों पर नियंत्रण रखना (d) नागरिकों के विकास के लिए सर्वोत्तम अवसर प्रदान करना

    Answer-C

समान नागरिक संहिता का प्रावधान भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद में है? (a) अनुच्छेद 39 (b) अनुच्छेद 46 (c) अनुच्छेद 44 (d) अनुच्छेद 37

    Answer-D

नीति निर्देशक तत्त्वों का क्रियान्वयन निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है? (a) स्वतंत्र न्यायपालिका पर (b) राष्ट्रपति की इच्छा पर (c) सशक्त विपक्ष पर (d) सरकार के पास उपलब्ध संसाधनों पर

    Answer-C

मूल अधिकार और राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व में क्या अंतर है? (a) राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व बंधनकारी है जबकि मूल अधिकार नहीं (b) राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व वाद योग्य है जबकि मूल अधिकार नहीं (c) मूल अधिकार वाद योग्य है जबकि राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व नहीं (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    Answer-A

मौलिक अधिकार एवं राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों के विषय में कौन-सा कथन सही है? (a) वे एक-दूसरे के पूरक है/सहयोगी है (b) वे परस्पर विरोधी है (c) उन दोनों में कोई अंतर नहीं है (d) वे दोनों वाद योग्य हैं

    Answer-C

भारतीय संविधान का कौनसा भाग कल्याणकारी राज्य के आदर्श की घोषणा करता है? (a) भाग II (b) भाग III (c) भाग IV d) भाग IV क

REET 2022 के  लिए प्रश्नों का निशुल्क टेस्ट देने के लिए निचे उपलब्ध करवाए गए लिंक पर क्लिक करे