Rajasthan GK  REET 2022 Mains Exam  में राजस्थान सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न 

चितौड़ का तीसरा साका कब हुआ? 1. 1303 2. 1534 3. 1568 4. 1569

Answer-3

कोलूमण्ड में पाबूजी का मेला कब भरता है (A) चैत्र अमावस्या (B) चैत्र शुक्ल तीज (C) भाद्रपद शुक्ल बीज (D) चैत्र कृष्ण नवमी

Answer-1

 निम्न में से किस स्थान का संबंध गोगाजी से नहीं है - (A) सांचौर (B) गोगामेडी (C) ददरेवा (D) भांवता

Answer-4

'मूठ' से पीड़ित व्यक्ति के इलाज के लिए किस देवी को पूजा जाता (A) भांवल माता (B) भदाणा माता (C) बाण माता (D) शाकम्भरी माता

Answer-2

'ठाला' क्या है (A) सात देवियों का सम्मिलित स्वरूप (B) लोक देवियों का उपासना स्थल (C) देवी के चरणों में अर्पित पुष्य (D) लकवे के इलाज का देवीय तरीका

Answer-3

लालनाथजी, चोखनाथजी, सवाईदासजी आदि किस संप्रदाय के प्रमुख संत हुए- (A)विश्नोई सम्प्रदाय (B) जसनाथी सम्प्रदाय (C) लालदासी सम्प्रदाय (D) रामस्नेही

Answer-2

अगर आप  रीट 2022 की मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारे द्वारा चलायी जा रही रीट मुख्य परीक्षा के निशुल्क टेस्ट सीरीज जोइन करे सकते है जोइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे