Rajasthan GK  REET 2022 Mains Exam  में राजस्थान सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न 

'गोपना' क्या है- (A) गोगाजी की भक्ति में सहरिया में सहरिया द्वारा गाए जाने वाले गीत (B) सहराना के बीच में बनाई गई एक छतरीनुमा झोपडी (C) सहरिया जाति द्वारा वृक्ष पर बनाई गई मचाननुमा झोपडी (D) सहरिया परिवारों में मृतकों की अस्थियों का विसर्जन करना।

Answer-3

दूल्हे-दुल्हन की जूतियां कहलाती है (A) बिनोटा (B) पड़ला (C) मोजड़ी (D) बरी

Answer-1

निम्नलिखित में से दांत का आभूषण है (A) चोप (B) चूंप (c) छैडियों (D) जेलड़

Answer-2 

राजस्थानी चित्रकला को विशुद्ध रूप से भारतीय किसने कहा (A) आनन्द कुमार स्वामी (B) रायकृष्णदास (C) एन.सी. मेहत्ता (D) विलियम लॉरेंस

Answer-4

उदयपुर में चित्रकला संबंधी संस्था थी (A) चितेरा एवं घोरा (B) अंकण (C) टखमण-28 (D) आयाम एवं कलावृत्त

Answer-3

"चन्दूजी का गद्दा तथा बोडीगामा" स्थान किसके लिए विख्यात है (A) तीर-कमान निर्माण (B) मीनाकारी के लिए (C) कुन्दन कला के लिए (D) जाजम छपाई के लिए

Answer-4

अगर आप  रीट 2022 की मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारे द्वारा चलायी जा रही रीट मुख्य परीक्षा के निशुल्क टेस्ट सीरीज जोइन करे सकते है जोइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे