Q. “फल लगे पेड़ की डाल को जब हिलाते है, तो उससे फल नीचे गिर जाता है।” यह किसका उदाहरण है

स्थिर अवस्था जड़त्व (Inertia of Rest)

Q. दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक –

घटता है।

Q.ताप बढ़ने पर प्रकाश की चाल (a) बढ़ जाती है। (b) कम हो जाती है। (c) अपरिवर्तित रहती है। (d) पहले बढ़ती है फिर कम हो जाती है।

अपरिवर्तित रहती है।

Q. अंगूर में कौनसा अम्ल प्रचूर मात्रा में पाया जाता है? (a) टार्टरिक अम्ल (b) फार्मिक अम्ल (c) एसिटिक अम्ल (d) औक्जैलिक अम्ल

टार्टरिक अम्ल

Q. कृत्रिम श्वसन में उपयोग किया जाता है? (a) ऑक्सीजन व CO, का मिश्रण (b) ऑक्सीजन व हीलियम का मिश्रण (c) ऑक्सीजन व नाइट्रोजन का मिश्रण (d) केवल ऑक्सीजन

(b) ऑक्सीजन व हीलियम का मिश्रण