REET-2022  Main Exam 

राजस्थान सामान्य ज्ञान  के महत्वपूर्ण प्रश्न जो इस बार मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकते है 

REET-2022  Main Exam 

पृथ्वीराज तृतीय का दरबारी कवि जिसके नेतृत्व में साहित्य कला विभाग का गठन किया गया ? (a) पद्मनाभ (b) जयानक (c) चंदरबरदाई (d) कदम्बदास

चंदरबरदाई

REET-2022  Main Exam 

निम्न में से गलत युग्म का चयन करें झील-- जिला (a) डेगाना - नागौर (b) कावोद अजमेर (c) राजसमुंद - राजसमंद (d) बालसमंद - जोधपुर

कावोद अजमेर

REET-2022  Main Exam 

निम्न में से किस जगह माघ पूर्णिमा को मेला भरता है? (a) पुष्कर (b) कोलायत (c) झालरापाटन (d) नवाटापुरा

नवाटापुरा

REET-2022  Main Exam 

राजस्थान में प्रथम "ई-लर्निग व सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रीय संस्थान" की स्थापना किस जिले में की गई? (a) जयपुर (b) अजमेर (c) उदयपुर (d) जोधपुर

अजमेर 

REET-2022  Main Exam 

निजाम, घार, छापी, घोड़ा, पछाड़ यह किसकी सहायक नदियाँ है ? (a) मेनाल नदी (b) परवन नदी (c) कोठारी नदी (d) जवाई नदी

परवन नदी

REET-2022  Main Exam 

आड़ावाला क्या है? (a) अरावली का अंगोलिकनाम (b) अरावली का राजस्थानी भाषा में नाम (c) बूंदी की पहाड़ियों का नाम (d) गुजरात में अरावली पहाड़ियों का नाम

(c) बूंदी की पहाड़ियों का नाम

REET-2022  Main Exam 

राजस्थान के भू-भाग में लम्बाई की दृष्टि से नदियों का आरोही क्रम का सही युग्म कौनसा है? (a) चम्बल, माही, लूणी, बनास (b) बनास, लूणी, माही, चम्बल (c) चम्बल, लूणी, माही, बनास (d) बनास, लूणी, चम्बल, माही

a) चम्बल, माही, लूणी, बनास

REET-2022  Main Exam 

REET 2022 मुख्य परीक्षा की तैयारी करने और निशुल्क प्रश्न सिरीज जोइन करने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर आप निशुल्क टेस्ट सीरीज ज्वाइन कर सकते है.