REET 2021 लेवल-2 की परीक्षा राजस्थान सरकार के रद्द कर दी है, जानिए रीट 2021 से जुडी अन्य बाते
WWW.GKRAJASTHAN.IN
मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत ने रीट की लेवल-2 परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा करते हुए कहा कि लेवल-1 की परीक्षा निरस्त नहीं होगी।
इस साल रीट लेवल-1 परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी, इन्हें कोई दूसरी परीक्षा नहीं देनी होगी। अब रीट में 62 हजार भर्तियां होंगी।
अब रीट में 62 हजार भर्तियां होंगी। लेवल-2 की जो परीक्षा निरस्त हुई है, वह अगस्त तक होने की संभावना है। गहलोत ने कहा कि रीट लेवल वन और लेवल 2 मिलाकर कुल 62 हजार हो जाएगी।
रीट प्रमाण पत्र की वेलिडिटी आजीवन रहेगी
मुख्यमंत्री ने घोषणा है कि अब रीट प्रमाण पत्र की वेलिडिटी आजीवन रहेगी। इससे पहले रीट के सर्टिफिकेट की वेलिडिटी 3 साल थी।
लेवल-1 का क्या होगा?
लेवल वन के 15 हजार पद अलग रह जाएंगे। लेवल-1 की परीक्षा निरस्त नहीं होगी। इस साल रीट लेवल-1 परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी,
कब होगा वापस एग्जाम
सरकार के पास अब रीट भर्ती को दोबारा कराने का जिम्मा चले गया है और इस बार इसे निष्पक्ष रखने की भी चुनोती है, ऐसे में इस परीक्षा को जुलाई या अगस्त में सरकार करवा सकती है.
कहा से और कैसे करे तैयारी
रीट के लिए आप www.gkrajasthan. in पर निशुल्क अध्यन कर सकते है और निशुल्क टेस्ट भी दे सकते है जिससे आप निश्चित सफलता की ओर बढ़ सकते है.